मेरठ:जिले में एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर के बैंक लॉकर से लगभग 20 लाख रुपये के हीरे सोने चांदी के गहने समेत कुछ अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस के साथ ही बैंक के स्टाफ और सीनियर अफसरों से की है. सबसे सुरक्षित जगह लॉकर को माना जाता है. ऐसे में बैंक लॉकर में भी सेंधमारी की यह खबर किसी को भी हैरान कर सकती है. जिस लॉकर में रिटायर्ड बैंक मैंनेजर ने अपना बेशकीमती सामान रखा हुआ था, उस लॉकर से कीमती जेवरात की चोरी हो गई.
मामला मेरठ के पल्ल्वपुरम थाना क्षेत्र के पलहेड़ा में स्थित एक बैंक की ब्रांच का है. इस बैंक में लॉकर रूम बना है. पल्लव पुरम निवासी सलीमुद्दीन खान (73) ने लॉकर सुविधा ली हुई थी. उनके मुताबिक उनके परिवार के लाखो रुपये के जेवरात सहित कीमती सामान लॉकर में रखा हुआ था. बीते दिन मंगलवार दोपहर बाद सलीमुद्दीन कुछ सामान निकालने के लिए बैंक लॉकर रूम पहुंचे. जब उन्होंने अपना लॉकर खोला तो उनके होश उड़ गए. लॉकर में कुछ भी नहीं था, उनका पूरा लॉकर खाली पड़ा था.
अपना कीमती सामान न देखकर उन्होंने तत्काल बैंक ब्रांच मैनेजर रश्मि को लॉकर रूम में बुलवाया. ब्रांच मैनेजर ने उनकी बात सुनी, तो उसके भी होश उड़ गये.
सलीमुद्दीन ने बताया कि वह खुद एसबीआई बैंक में अधिकारी के पद से रिटायर्ड हैं. इसके बाद उन्होंने अपने कई परिचितों को कॉल कर मौके पर बुलाया और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. बैंक लॉकर से सामान चोरी होने की घटना से हर कोई हैरान है. कंट्रोल रूम की सूचना पर स्थानीय चौकी इंचार्ज कृष्ण गौतम और थानाध्यक्ष पल्लव पुरम बैंक पहुंचे. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस टीम ने सलीमुद्दीन और उनकी बेटी से घटना की पूरी जानकारी ली की. वहीं, बैंक मैनेजर और लॉकर रूम इंचार्ज से भी जानकारी जुटाई गई है.