बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट के नए फ्लाइट शेड्यूल में 20 विमान घटे, कोहरे के कारण गुवाहाटी की उड़ान बंद - PATNA AIRPORT

खराब मौसम का असर हवाई सेवा पर पड़ा है. कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट के नए फ्लाइट शेड्यूल में 20 फ्लाइट कम हो गई है.

Patna airport
हवाई सेवा पर कोहरा का असर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2024, 9:09 AM IST

पटना:बिहार में धुंध और कोहरे का असर पटना एयरपोर्टसे परिचालित होने वाले विमान पर भी देखने को मिल रहा है. पटना एयरपोर्ट पर नए विमान के शेड्यूल जारी किए गए हैं, जिसके तहत सुबह और देर रात को पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाले 10 जोड़े विमानों को 31 दिसंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है.

कोहरे के कारण गुवाहाटी की उड़ान बंद:पटना एयरपोर्ट के नए फ्लाइट शेड्यूल में गुवाहाटी की सीधी फ्लाइट को भी बंद कर दिया गया है, जबकि पटना एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए 15 दिसंबर से एक नए विमान सेवा की शुरुआत की जा रही है. पटना एयरपोर्ट से चंडीगढ़-पटना-भुवनेश्वर जाने वाले इंडिगो विमान को 15 दिसंबर से बंद किया जाएगा. वहीं कोलकाता-पटना जाने वाले इंडिगो विमान को भी बंद किया गया है.

31 दिसंबर तक बंद रहेगी ये फ्लाइट:दिल्ली जाने वाले एक विमान जो कि पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करता था, उसे भी बंद कर दिया गया है. बेंगलुरु-पटना फ्लाइट जो कि रात में 9:00 बजे पटना से बेंगलुरु रवाना होती थी, उसे भी फिलहाल 31 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है.

पटना एयरपोर्ट का नया फ्लाइट शेड्यूल:पटना एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार दिल्ली के लिए अब 12 जोड़े विमान का परिचालन किया जाएगा. वहीं मुंबई के लिए तीन जोड़े विमान का परिचालन किया जाएगा. बेंगलुरु के लिए दो जोड़ी और हैदराबाद के लिए तीन जोड़ी फ्लाइट, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए दो-दो जोड़े विमान के साथ-साथ रांची, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर और चेन्नई के लिए एक-एक जोड़ी फ्लाइट का परिचालन इस विंटर शेड्यूल के दौरान होगा.

सबसे पहले कौन सी फ्लाइट उड़ान भरेगी?: पटना एयरपोर्ट पर अब सबसे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से पटना पहुंचेगी और उसके बाद वही फ्लाइट 10:35 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी. सुबह में 7:00 बजे से आने वाली सभी फ्लाइट को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. अब सुबह में 9 बजे के बाद ही पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाज का परिचालन होगा. पहली फ्लाइट भुवनेश्वर से पटना आएगी, जिसका सुबह नौ बजे होगा.

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का सितम, दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details