कोटा: शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके से गुजर रही नहर में दो युवकों के शव तैरते मिलने का मामला सामने आया है. दोनों युवकों के शव को पुलिस ने नहर से बाहर निकाला है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया दोनों युवक शराब के नशे में पुलिया से गिरे हैं और इसी के चलते उनकी मौत हुई है. दोनों ही युवक आईआरसीटीसी की कैटरिंग सर्विस में खाना उपलब्ध करवाने वाली कंपनी में काम करते थे.
रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि घटनाक्रम थाना इलाके के भदाना में हुआ है. नहर में कुछ लोगों को शव तैरते हुए दिखे. इसकी सूचना रात 9:45 पर मिली थी. मृतकों के नाम सत्येंद्र और मनोज है. ये मध्य प्रदेश के भिंड व मुरैना के रहने वाले हैं. कोटा में आईआरसीटीसी की कैटरिंग सर्विस को खाना उपलब्ध करवाने वाली कंपनी में काम करते थे. दोनों की ड्यूटी रात को 6 से सुबह 4 तक थी, लेकिन ड्यूटी पर जाने की जगह यह लोग शाम को 4 बजे भदाना चौराहे के नजदीक पुलिया पर बैठकर शराब पीने लग गए थे.