राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिया पर बैठकर शराब के जाम छलकाना पड़ा भारी, नशे में नहर में गिरे दो युवकों की मौत - 2 YOUTH DROWNED IN CANAL

कोटा की रेलवे कॉलोनी थाना इलाके से गुजर रही नहर में दो युवकों के शव मिले हैं. दोनों शराब के नशे में थे.

2 Youth drowned in canal
नशे में नहर में गिरे दो युवकों की मौत (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2024, 11:09 PM IST

कोटा: शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके से गुजर रही नहर में दो युवकों के शव तैरते मिलने का मामला सामने आया है. दोनों युवकों के शव को पुलिस ने नहर से बाहर निकाला है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया दोनों युवक शराब के नशे में पुलिया से गिरे हैं और इसी के चलते उनकी मौत हुई है. दोनों ही युवक आईआरसीटीसी की कैटरिंग सर्विस में खाना उपलब्ध करवाने वाली कंपनी में काम करते थे.

रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि घटनाक्रम थाना इलाके के भदाना में हुआ है. नहर में कुछ लोगों को शव तैरते हुए दिखे. इसकी सूचना रात 9:45 पर मिली थी. मृतकों के नाम सत्येंद्र और मनोज है. ये मध्य प्रदेश के भिंड व मुरैना के रहने वाले हैं. कोटा में आईआरसीटीसी की कैटरिंग सर्विस को खाना उपलब्ध करवाने वाली कंपनी में काम करते थे. दोनों की ड्यूटी रात को 6 से सुबह 4 तक थी, लेकिन ड्यूटी पर जाने की जगह यह लोग शाम को 4 बजे भदाना चौराहे के नजदीक पुलिया पर बैठकर शराब पीने लग गए थे.

पढ़ें:बांसवाड़ा: 3 किलोमीटर की रेंज में मिले नहर में गिरे पिता, पुत्र और पुत्री का शव

रामस्वरूप मीणा ने बताया कि जिस तरह के हालात नजर आ रहे हैं, उससे प्रथम दृष्टया लग रहा है कि दोनों ने शराब पी और उसके बाद इस नहर में गिर गए थे. इसी के चलते दोनों की मौत हुई. दोनों की एक-एक चप्पल नहर की पुलिया पर मिली है और एक थैली में दो शराब के पव्वे भी मिले हैं. हालांकि जब यह गिरे तब किसी ने इन्हें नहीं देखा था, लेकिन देर रात को ही इन्हें देखा गया है. इनकी कंपनी के सुपरवाइजर वासुदेव जो मृतक मनोज का साला है, उसने इस संबंध में रिपोर्ट दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details