राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए तीन चचेरे भाई डूबे, दो की मौत, एक की हालत गंभीर - 2 Drowned in Drain in Pratapgarh

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी के बरवाड़ा गुर्जर गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के गए तीन चचेरे भाई नाले में डूब गए. इनमें से 2 की मौत हो गई. तीसरे भाई की हालत गंभीर बताई गई है.

2 Teenagers died due to drowning
तीन चचेरे भाई डूबे, दो की मौत (ETV Bharat Pratapgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 7:02 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के बरवाड़ा गुर्जर गांव में मंगलवार को बरसाती नाले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन चचेरे भाई डूब गए. इनमें से दो की मौत हो गई. जबकि एक बालक अचेत हो गया. उसे उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम करवाए हैं.

थाना प्रभारी अनिल देवल ने बताया कि गांव के पांच चचेर भाई-बहन गांव से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर के पास नाले में गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन करने गए थे. जहां तीन बालक नाले में डूब गए. साथ में गई बालिका माही ने जब तीन बालकों को डूबते हुए देखा, तो सहायता के लिए आवाज लगाई. जिसके चलते पास ही रेल लाइन का काम कर रहे मजदूर दौड़ कर वहां पहुुंचे. डूबे हुए तीनों बालकों को निकालकर 108 की सहायता से छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया.

पढ़ें:डूंगरपुर में दशामाता मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत

यहां चिकित्सकों ने निरीक्षण कर हिमांशु (10) पुत्र राधेश्याम यादव, शुभम (15) पुत्र कैलाश यादव निवासी बरवाड़ा गुर्जर को मृत घोषित कर दिया. वहीं 13 वर्षीय क्रीतेश पुत्र राधेश्याम यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया. वहीं पुलिस भी चिकित्सालय पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details