हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के नूंह में रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 2 किशोरों को कुचल डाला - ROAD ACCIDENT IN NUH

नूंह के साकरस गांव में एक ओवरलोड ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दो किशोरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ROAD ACCIDENT IN NUH
साकरस गांव में सड़क हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 20, 2024, 3:20 PM IST

नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव साकरस में शनिवार देर शाम एक ओवरलोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई. पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दोनों किशोरों को कुचल दिया. पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है.

जांच आधिकारी जमशेद खान ने बताया कि दोनों किशोर सड़क किनारे खड़े होकर खेत में काम कर रहे अपने चाचा से बात कर रहे थे. इसी दौरान सामने से एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज गति से आई और और दोनों किशोरों को कुचल डाला. इसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में एक किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि उस वक्त दूसरा किशोर गंभीर घायल हो गया था, जिसको उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर उसकी भी मौत हो गई .

साकरस गांव में सड़क हादसा (Etv Bharat)

इनकी हुई मौत : बता दें कि दो किशोरों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहोल है. दोनों मृतकों की पहचान शाद मोहम्मद पुत्र आमीन 15 वर्ष निवासी साकरस और सहवान पुत्र साहून निवासी साकरस 17 वर्ष के रूप में हुई है.

जांच आधिकारी जमशेद खान ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

गांव में अवैध माइनिंग का बड़ा खेल : मृतकों के परिजनों ने कहा कि गांव साकरस में अवैध माइनिंग कर पत्थरों से ओवरलोड ट्रैक्टर तेज गति में गांव से निकलते हैं, जो इस प्रकार के हादसों का कारण बन रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आज हुई दो किशोरों की दर्दनाक मौत से पहले भी ओवरलोड ट्रैक्टर कई लोगों की जान ले चुके हैं. प्रशासन इन अवैध माइनिंग वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं करता. इसलिए इनके हौंसले काफी ज्यादा बुलंद हैं.

इसे भी पढ़ें :पंजाब की स्कूल बस पंचकूला की खाई में गिरी, तूफानी स्पीड के चलते हादसा, मच गई चीख-पुकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details