हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाप-बेटे और पोते के नशा तस्करी मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, SIT ने की कार्रवाई - 2 drug peddlers arrested - 2 DRUG PEDDLERS ARRESTED

2 drug peddlers arrested: नाहन शहर में नशा तस्करी मामले में एक घर से एक साथ दबोचे गए आरोपी बाप-बेटा और पोते के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

2 DRUG PEDDLERS ARRESTED
नाहन नशा तस्करी का मामला (ETV Bharat फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 8:53 PM IST

नाहन: हाल ही में बीते 14 जुलाई को विभिन्न तरह के नशे की खेप और 24.40 लाख रुपये की नकदी के साथ नाहन शहर में एक घर से एक साथ दबोचे गए आरोपी बाप-बेटा और पोते के मामले में जांच कर रही एसआईटी लगातार नशा कारोबार को लेकर मामले से जुड़ी परतों का खुलासा कर रही है.

इसी कड़ी में एसएसपी रमन कुमार मीणा ने जानकारी दी"एसआईटी ने हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले 2 और आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से 5 आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं."

एसआईटी ने अब नशा तस्करों के इस मामले में 2 अन्य नशा तस्करों सैफ अली उर्फ़ खन्ना निवासी मुर्ताफाबाद निवासी यमुनानगर (हरियाणा) और मयंक सिंह उर्फ़ मान निवासी पंचकुला (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अदालत ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

अब एसआईटी जांच के दौरान दोनों आरोपियों से पता लगाएगी कि ये लोग नशीले पदार्थों को कहां से लेकर आते थे और इनके साथ कौन-कौन लोग इस अवैध कारोबार में शामिल हैं.

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने मामले में बाप-बेटा और पोते के अलावा दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि सिरमौर पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने गक्त 14 जुलाई की रात गुप्त सूचना के आधार पर एक घर पर दबिश देकर प्रेम चंद, उसके बेटे सागर और पोते संग्राम के कब्जे से बड़ी मात्रा में 336 ट्रामाडोल कैप्सूल, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ 24.40 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी.

जिले में यह अपनी तरह का पहला मामला सामने आया था, जहां एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 3 आरोपी सदस्यों को एक साथ दबोचा गया था. मामले की संजीदगी को देखते हुए एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा के निर्देशों पर डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई जो लगातार मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:कम घरेलू गैस देकर शिमला में लोगों को लगाया जा रहा चूना, वेट करने पर हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details