हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

MMU के 2 छात्र करते थे नशे का कारोबार, पुलिस ने चिट्टा व अन्य मादक पदार्थ किए बरामद - 2 Students caught with drugs

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 3:30 PM IST

2 Students caught with drugs: सोलन में एक निजी यूनिवर्सिटी के दो छात्र लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहे थे. ये दोनों आरोपी छात्रों को नशा सप्लाई करने का काम करते थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है.

Students caught with drugs
नशा तस्करी को लेकर दो छात्र गिरफ्तार (ETV Bharat)

सोलन: पुलिस की टीम ने धर्मपुर के गांव रामपुर में सड़क के साथ बनी पांच मंजिला इमारत में किराये के कमरे में रह रहे दो युवकों से 129 ग्राम चरस, 54 ग्राम अफीम और 6 ग्राम से ज्यादा चिट्टा बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. जिला सोलन की स्पेशल डिटेक्शन टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि गांव रामपुर में सड़क के साथ बनी पांच मंजिला बिल्डिंग में निशांत राणा किराये पर रहता है जिसके साथ उस समय उसका दोस्त साहिल भी मौजूद था.

दोनों एमएमयू के छात्र हैं जो काफी समय से मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करते थे. वहीं, दोनों यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को मादक पदार्थ सप्लाई करते थे. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने कमरे में दबिश दी और वहां मौजूद दो युवकों साहिल निवासी जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी व निशांत राणा निवासी सरकाघाट जिला मण्डी को करीब 129 ग्राम चरस, 54 ग्राम अफीम व 6 ग्राम से ज़्यादा चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया "दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्डों की पड़ताल की जा रही है."

बता दें कि हिमाचल में नशा तस्करी के मामले बहुत बढ़ गए हैं. आए दिन पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी रहती है. वहीं, प्रदेश के युवाओं में बढ़ रहा नशे का प्रचलन चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 3 दिन तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, लैंडस्लाइड की भी संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details