धौलपुर. सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने रविवार को सदर थाना क्षेत्र के काजीपुरा मोड़ से वारदात के इरादे से घूम रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों बदमाश के कब्जे से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल समेत 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया रविवार को स्थानीय सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश थाना क्षेत्र के काजीपुरा मोड पर वारदात के इरादे से घूम रहे हैं. कार्रवाई में डीएसटी टीम को भी शामिल किया गया.