जयपुर.राजधानी जयपुर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से गहने उतरवाने वाली ईरानी गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना साजिद उर्फ सिकंदर और उसकी पत्नी जेहरी कनीज को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों में 6 वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से वाहनों की दो फर्जी नंबर प्लेट, एक आंध्र पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया गया है. साथ ही नकली सोने की चूड़ियां, नकली आभूषण और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया है.
ये था मामला : जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक 27 मार्च 2024 को श्याम नगर और मानसरोवर इलाके में अज्ञात बदमाश फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं के सोने के गहने उतरवा कर ले गए थे. इसके बाद 29 मार्च 2024 को सुबह के वक्त जवाहर नगर, आदर्श नगर, मोती डूंगरी और अशोक नगर इलाके से कुछ समय के अंतराल में दो अज्ञात बदमाशों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर राह चलती वृद्ध महिलाओं को डर दिखाकर सोने की चूड़ियां और अन्य गहने उतरवा लिए और फरार हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी ईस्ट आसाराम चौधरी और एसीपी आदर्श नगर लक्ष्मी सुथार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पढे़ं. फर्जी पुलिस ने झांसा देकर बुजुर्ग महिलाओं से छीने गहने, 45 मिनट में जयपुर में 4 मामले आए सामने
पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों के आने-जाने के रूट का पता किया गया. सूचनाओं के आधार पर पड़ोसी राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत अन्य जगहों पर इस प्रकार फर्जी पुलिसकर्मी बनकर की गई आपराधिक वारदातों की जानकारियां जुटाई गईं. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए बदमाशों को चिह्नित किया. करीब 700 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और बदमाशों के बारे में जानकारियां जुटाई.
4000 किलोमीटर पीछा करके दबोचा : वारदातों को अंजाम देने वाली ईरानी गैंग की पहचान करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर दबिश दी गई. गैंग के सदस्यों की ओर से जयपुर में जगतपुरा स्थित मकान किराए पर लेकर शहर के रास्ते और सड़कों और इन पर लगने वाली नाकाबंदियों के बारे में पहले से रैकी की गई थी. पुलिस की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र, मुंबई, ईरानी पाड़ा भिवंडी, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत अन्य जगहों पर तलाश की. इस दौरान आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदलते रहे. पुलिस की टीम ने करीब 4000 किलोमीटर तक पीछा करके गैंग के सरगना और उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से पांच मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों की सिम और अलग-अलग पतों के आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. पुलिस ने वारदात के उपयोग में ली गई स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और एक कार को जब्त किया है.