नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली के मैदान गढ़ी और कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान के तहत एक महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नरेश कुमार पुत्र नम्मी निवासी डेरा गांव नई दिल्ली उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है. आरोपी नरेश कुमार पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. दूसरे आरोपित की पहचान एक महिला के रूप में हुई है, जो पहले 21 आपराधिक मामलों में शामिल पाई गई है.
आरोपियों के कब्जे से 992 क्वार्टर शराब और 192 बियर की बोतल समेत शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक कार को भी बरामद किया गया है. दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की है. मैदान गढ़ी थाने की टीम को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में शराब लेकर एक कार क्षेत्र से गुजरेगी.
पुलिस की घेराबंदी को भांपकर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस कर्मियों द्वारा उसे काबू कर लिया गया. चालक की पहचान नरेश कुमार के रूप में हुई है. कार की जांच करने पर कुल 30 कार्टन बरामद किए गए, जिसमें 692 क्वार्टर शराब और 192 बियर की बोतल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.