शिमला: कालका-शिमला फोरलेन पर शिमला के भट्टाकुफर में चल रहे फोरलेन की साइट पर दो मजदूरों के गुटों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में दो मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया.
मारपीट की यह घटना शुक्रवार दोपहर की है. फोरलेन साइट पर एक निजी कंपनी के करीब 6 मजदूर काम कर रहे थे. इसी साइट पर कश्मीर के भी कुछ मजदूर अलग से काम कर रहे थे. दोनों गुटों के बीच पत्थर उठाने को लेकर विवाद हुआ. इसी को लेकर मजदूरों के दोनों गुटों में मारपीट हुई.
घायल मजदूरों की पहचान महासू राम और रामलाल के तौर पर हुई है. घायल रामलाल ने कहा, "हम लोग जाली लगाने का काम कर रहे थे. कश्मीर के 14 मजदूर भी उसी साइट पर काम कर रहे थे. हमने उन्हें हमारे द्वारा इकट्ठा किए गए पत्थरों को उठाने से मना किया. ऐसे में उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में हमारे दो लोग घायल हुए हैं."