अजमेर: जिले के रूपनगढ़ क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो गुटों में भिड़ंत हो गई. गैंगस्टर बलवाराम जाट की गैंग की ओर से की गई फायरिंग में एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जेएलएन अस्पताल में लाया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. घटना के बाद से रूपनगढ़ क्षेत्र में दहशत और तनाव फैल गया. घटना के विरोध में रूपनगढ़ में लोगों ने अपने बाजार और प्रतिष्ठान बंद कर दिए. लोग फायरिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
रूपनगढ़ क्षेत्र में जमीन पर कब्जा जमाने के लिए रविवार दो गुट के दर्जनों लोग आमने-सामने हो गए. एक गुट ने दूसरे गुट की गाड़ियों पर पथराव कर दिया. जबकि दूसरे गुट ने पथराव कर रहे लोगों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे किशनगढ़ के यज्ञ नारायण अस्पताल लेकर जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर कर दिया गया. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है.
पढ़ें:अजमेर : गांव में बाड़े के कब्जे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-सरिये..14 लोग घायल
घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस जब्ता तैनात है जिससे स्थित तो संभल गई है, लेकिन क्षेत्र में दहशत और तनाव व्याप्त है. एक ग्रामीण ने बताया कि विवादित भूमि पर जेसीबी से नींव खोदने का काम किया जा रहा था. जिसको रुकवाने के लिए एक गुट ने कोशिश की. जब दूसरा गुट नहीं माना, तो पहले गुट ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान दूसरे गुट के लोग गाड़ियों में बैठ गए और पहले गुट की ओर गाड़ियों से पीछा किया. इस दौरान सामने आए पहले गुट के लोगों पर फायरिंग कर दी. उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले लोग गैंगस्टर बलवाराम जाट की गैंग से है. फायरिंग में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नारायण नाम का युवक गंभीर से गोली लगने से घायल हुआ है.