बस्ती :सरयू नदी में मवेशियों को नहलाने गईं 3 बच्चियां और एक किशोर अचानक डूबने लगे. इसमें किशोर समेत 2 तो किसी तरह बाहर आ गए लेकिन बाकी 2 बच्चियां डूब गईं. बाद में नदी से दोनों बच्चियों के शव निकाले गए. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जिले में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है. इंसान से लेकर जानकर तक सभी गर्मी से बेहाल हैं. बुधवार को अशोकपुर, सतहा पुरवा गांव निवासी चन्द्र प्रकाश की पुत्री रूसी (13) गांव की ही सुनीता (14) पुत्री पृथ्वी पाल निषाद, अनामिका (14) पुत्री लालता, गंगा (13) पुत्र शंकर सहित गांव के अन्य लोगों के साथ मवेशियों को नहलाने के लिए करीब तीन बजे सरयू नदी में ले गए थे. मवेशियों को नहलाते समय चारों नदी की धारा में बहने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से गंगा और अनामिका को बाहर निकाला. लेकिन रूसी और सुनीता को नहीं बचा सके. उनके शव ही बाहर लाए जा सके. वहीं अनामिका की हालत गंभीर देख परिजन जिला अस्पताल ले गए. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चन्द्र कांत पांडेय ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा.