डीडवाना.लाडनूं कस्बे में शाम को एक साथ तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो की जान चली गई और चार जने घायल हो गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है और मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
आपको बता दें कि पहला हादसा ग्राम मंगलपुरा व दुजार के बीच मेगा हाइवे पर हुआ, जिसमें पेंट्स से भरा हुआ ट्रक पलट कर बाइक पर गिर गया. बाइक सवार एक युवक और एक बच्चे की कुचलने से मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. क्रेन की सहायता से बमुश्किल दबे हुए शवों को बाहर निकाला जा सका.
पढ़ें:चाकसू में स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार मासूम की मौत, मां और चाचा घायल - Accident In Chaksu
मृतकों की पहचान डीडवाना के निवासी फिरोज और उसके पुत्र अमर रजा के रूप में की गई है. दोनों शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. हादसे के बाद रास्ते में जाम लग गया. मौके पर पहुंची क्रेन ट्रक को हटाने में नाकाम रही. फिर एक और क्रेन को बुलाया गया. जानकारी के अनुसार ट्रक में रंग-पेंट्स के ड्रम भरे थे और वह लाडनूं की तरफ से आते हुए डीडवाना की तरफ जा रहा था. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
पढ़ें: सास-बहू की सड़क दुर्घटना में मौत, एक माह पहले ही हुई थी बेटे की शादी - 2 Women Died In Road Accident
वहीं दूसरा हादसा निम्बी जोधा रोड पर हुआ, जिसमें दो बाइकों के आपस में भिड़ने से तीन जने घायल हो गए. जबकि तीसरे हादसे में अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया. सभी घायलों का उपचार लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है. लाडनूं थाना प्रभारी महिराम विश्नोई ने बताया कि तीन अलग—अलग सड़क हादसे में दो की मौत हुई है. चार जने घायल हैं. इसमें पिता-पुत्र की मौत हुई है.