हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के डकोलड़ में बरामद हुए दो शव, पुलिस कर रही शिनाख्त - 2 DEAD BODY FOUND IN DAKOLD

2 dead body found: रामपुर के डकोलड़ में रविवार शाम को सर्च ऑपरेशन के दौरान दो शव बरामद हुए हैं. फिलहाल शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. डिटेल में पढ़ें खबर...

2 DEAD BODY FOUND IN DAKOLD
रामपुर के डकोलड़ में बरामद हुए दो शव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 10:45 PM IST

रामपुर: डकोलड़ में सतलुज नदी के किनारे रविवार शाम के समय दो शव मिले हैं. समेज त्रासदी के बाद से चल रहे सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन घटनास्थल से करीब 14 किलोमीटर दूर नोगली से पीछे डकोलड़ में ये शव बरामद हुए हैं.

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा"ये दोनों शव पुरुषों के हैं. दोनों शव काफी क्षत-विक्षत हालत में हैं जिससे इनकी शिनाख्त नहीं हो रही है. कुल्लू जिला प्रशासन को दो शवों के मिलने की सूचना दी गई है. वहीं, लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन को तेज गति से चलाया जा रहा है"

घटनास्थल पर रविवार को 40 फीसदी मलबे का निरीक्षण सर्च टीम ने कर लिया है. 8 एलएनटी मशीनों से सर्च ऑपरेशन में मदद ली जा रही है. वहीं, रविवार को एक महिला का शव सुन्नी डैम के पास मिला है. मृतक महिला की भी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बता दें कि रामपुर व कुल्लू में बादल फटने से 31 जुलाई की रात को आई भारी बाढ़ में रामपुर जिले के तहत पड़ने वाले समेज गांव में 36 लोग लापता हो गए थे. वहीं, कुल्लू जिले के बागीपुल में 10 लोग लापता हुए थे जिन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक 3 शव मिल चुके हैं. पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी हुई है.

बता दें कि हिमाचल में लगातार बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. 31 जुलाई की रात से अब तक शिमला, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति में बादल फटने से करोड़ों रुपये का जान-माल का नुकसान हो चुका है. वहीं, मंडी के राजबन में बादल फटने से आई बाढ़ में लापता हुए 10 लोगों में से 8 लोगों के शव मिल चुके हैं. यहां भी दो लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में इस जगह फिर फटा बादल, गांव के बीच आई बाढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details