शिमला: राजधानी शिमला में एक युवक के सुसाइड का मामला सामने आया है. युवक आईजीएमसी में वार्ड अटेंडेंट का काम करता था. युवक ने सुसाइड क्यों किया फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालूगंज पुलिस स्टेशन में शनिवार को सूचना मिली कि एक युवक ने लोअर फागली में सुसाइड कर लिया. युवक लोअर फागली में एक किराये के कमरे में रहता था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेजा. युवक के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया है.
मृतक युवक की उम्र 30 साल बताई जा रही है और वह मूल रूप से सोलन जिले का रहने वाला था. एसपी संजीव गांधी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया "पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक ने आत्महत्या क्यों कि फिलहाल इसकी जांच की जा रही है."
ये भी पढ़ें: छुट्टी पर जाने के बाद IPS इल्मा अफरोज का पहला बयान, बद्दी में खनन माफिया और ड्रग तस्करों पर लगाम कसी
ये भी पढ़ें: शिमला में 19 साल की युवती से दुष्कर्म, अस्पताल में बच्ची को दिया जन्म
ये भी पढ़ें: लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, 10 मीटर बाद खाई में गिरी पिकअप, महिला की मौत, 2 घायल