चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 2 करोड़ 50 लाख की राशि और निकली है. इसके साथ ही चढ़ावा राशि 12 करोड़ रुपए पार हो गई है. अब नगदी के साथ-साथ सोने-चांदी और ऑनलाइन दान राशि की गणना का काम शेष है. ऐसे में दान राशि 15 करोड़ रुपए से अधिक होने की उम्मीद है.
भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था. चौथे चरण में भंडार राशि की गणना भगवान सांवलिया सेठ की राजभोग आरती के बाद शुरू की गई. इस दौरान मंदिर मंडल के सदस्य अशोक कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, द्वितीय नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, गौशाला प्रभारी लहरी लाल धनगर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह सहित मंदिर मंडल के अधिकारी कर्मचारी और बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.