करनाल: कछवा रोड नहर के पुल पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार सोनीपत निवासी दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल भाइयों को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में भिजवाया है.
अपने पिता और ताऊ के पास दिवाली मनाने जा रहे थे : मृतकों की पहचान 21 वर्षीय प्रशांत और 17 वर्षीय साकेत के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई हरियाणा के सोनीपत जिले के बजाना गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों भाई अपने पिता के पास करनाल में दीपावली मनाने जा रहे थे. उनके पिता स्कूल में एक शिक्षक के रूप में कार्यरत है और ताऊ जिला जेल में पुलिस कर्मी है.