शिमला:वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर दो भाइयों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को शिमला में गिरफ्तार किया है. आरोपी दिलीप नेगी उम्र 22 साल निवासी गांव बरी, तहसील निचार, किन्नौर का रहना वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने उसे 20 मई तक रिमांड पर लिया है.
प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपी युवक सचिवालय से लेकर जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से जान-पहचान का हवाला देकर ठगी को अंजाम देता रहा. पुलिस के मुताबिक नौकरी के नाम पर ठगी का यह खेल मार्च 2024 से मई तक खेला गया. रोहड़ू के चिड़गांव निवासी निशांत और रितिक सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे. ये दोनों न्यू शिमला में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे. यहां इनकी मुलाकात आरोपी दिलीप से हुई. दिलीप ने वन विभाग में जान-पहचान होने की बात कहकर दोनों युवकों को फॉरेस्ट गार्ड के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया. इसके लिए आरोपी ने रुपयों की मांग की.
आरोपी ने युवकों से की 8.63 लाख रुपये की ठगी
आरोपी ने युवकों से 8 लाख 63 हजार रुपये हड़प लिए. नौकरी के नियुक्ति पत्र फर्जी निकलने पर युवकों को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने न्यू शिमला पुलिस स्टेशन में शिकायत की. उधर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.