नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सुबह से नामांकन करने वाले उमीदवारों की भीड़ रही. गाजियाबाद विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने का 25 अक्टूबर अंतिम दिन था. उपचुनाव को लेकर गाजियाबाद में कुल 19 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.
25 अक्टूबर 2024 तक कुल 30 नामांकन फार्म खरीदे गये. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि 7 प्रत्याशियों ने निर्दलीय नामांकन भरा है. नाम निर्देशन की जांच के लिए अंतिम तिथि 28 अक्टूबर है. जबकि, नाम वापसी के लिए अंतिम दिन 30 अक्टूबर है.
बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए आ सकते हैं गाजियाबाद:माना जा रहा है कि दिवाली के बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए गाजियाबाद आ सकते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगस्त और सितंबर में गाजियाबाद का दौरा कर चुके हैं. वहीं, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सतपाल चौधरी के समर्थन में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने गाजियाबाद में जनसभा की थी. चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था. हालांकि, इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी में उत्तर प्रदेश में उपचुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. फिलहाल समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद से सिंह राज जाटव को प्रत्याशी बनाया है.
कुल 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
- रवि कुमार: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन
- पूनम: हिंदुस्तान निर्माण दल
- मिथुन जायसवाल: निर्दलीय
- विनय कुमार शर्मा: निर्दलीय
- पवन: सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी
- कुलभूषण त्यागी: निर्दलीय
- संजीव शर्मा: भारतीय जनता पार्टी
- धर्मेंद्र सिंह: राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी
- रूपेश चंद्र: निर्दलीय
- सतपाल चौधरी: आजाद समाज पार्टी (काशीराम)
- परमानंद गर्ग: बहुजन समाज पार्टी
- शमशेर राणा: निर्दलीय
- विजय कुमार अग्रवाल: निर्दलीय
- रवि कुमार पांचाल: सुभाषवादी भारतीय समाज पार्टी
- सिंह राज: समाजवादी पार्टी
- वीरेन्द्र कुमार: पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी
- सत्यम शर्मा: निर्दलीय
- गयादीन अहिरवाल: राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी
- सोम प्रताप गहलोत: अखिल भारतीय आर्य सभा