दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: गाजियाबाद विधानसभा सीट पर 7 निर्दलीय समेत 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन - GHAZIABAD BY ELECTIONS 2024

गाजियाबाद सदर विधानसभा उपचुनाव के नामांकन का आखिरी दिन. 7 निर्दलीय समेत 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन.

गाजियाबाद विधानसभा सीट पर 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
गाजियाबाद विधानसभा सीट पर 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2024, 8:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सुबह से नामांकन करने वाले उमीदवारों की भीड़ रही. गाजियाबाद विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने का 25 अक्टूबर अंतिम दिन था. उपचुनाव को लेकर गाजियाबाद में कुल 19 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

25 अक्टूबर 2024 तक कुल 30 नामांकन फार्म खरीदे गये. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि 7 प्रत्याशियों ने निर्दलीय नामांकन भरा है. नाम निर्देशन की जांच के लिए अंतिम तिथि 28 अक्टूबर है. जबकि, नाम वापसी के लिए अंतिम दिन 30 अक्टूबर है.

बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए आ सकते हैं गाजियाबाद:माना जा रहा है कि दिवाली के बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए गाजियाबाद आ सकते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगस्त और सितंबर में गाजियाबाद का दौरा कर चुके हैं. वहीं, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सतपाल चौधरी के समर्थन में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने गाजियाबाद में जनसभा की थी. चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था. हालांकि, इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी में उत्तर प्रदेश में उपचुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. फिलहाल समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद से सिंह राज जाटव को प्रत्याशी बनाया है.

कुल 19 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

  1. रवि कुमार: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन
  2. पूनम: हिंदुस्तान निर्माण दल
  3. मिथुन जायसवाल: निर्दलीय
  4. विनय कुमार शर्मा: निर्दलीय
  5. पवन: सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी
  6. कुलभूषण त्यागी: निर्दलीय
  7. संजीव शर्मा: भारतीय जनता पार्टी
  8. धर्मेंद्र सिंह: राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी
  9. रूपेश चंद्र: निर्दलीय
  10. सतपाल चौधरी: आजाद समाज पार्टी (काशीराम)
  11. परमानंद गर्ग: बहुजन समाज पार्टी
  12. शमशेर राणा: निर्दलीय
  13. विजय कुमार अग्रवाल: निर्दलीय
  14. रवि कुमार पांचाल: सुभाषवादी भारतीय समाज पार्टी
  15. सिंह राज: समाजवादी पार्टी
  16. वीरेन्द्र कुमार: पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी
  17. सत्यम शर्मा: निर्दलीय
  18. गयादीन अहिरवाल: राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी
  19. सोम प्रताप गहलोत: अखिल भारतीय आर्य सभा

अतुल गर्ग के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने से सीट खाली:अतुल गर्ग के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट खाली हुई थी. वह सदर विधानसभा सीट से 2017 और 2022 में विधायक चुने गए थे. हालांकि, गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट को भाजपा का गढ़ कहा जाता है. लेकिन फिलहाल गाजियाबाद की सदर विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबले काफी दिलचस्प है. सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी बड़े मार्जिन से जीत का दावा कर रहे हैं. प्रत्याशियों ने जनता के बीच जाकर जन समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है.

उप चुनाव में मुख्य मुकाबला दलबदलुओं के बीच:उप चुनाव में मुख्य मुकाबला दलबदलुओं के बीच होगा. तीनों प्रमुख दलों के उम्मीदवार पहले किसी और दल में रह चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 2007 में सपा छोड़कर भाजपा में आए थे. बसपा उम्मीदवार परमानंद गर्ग पहले सपा में थे. उन्होंने कुछ दिन पहले ही पार्टी छोड़ दी और बसपा में शामिल हो गए. बसपा में आते ही टिकट मिल गया. सपा के उम्मीदवार सिंहराज जाटव 2022 में बसपा छोड़कर साइकिल पर सवार हुए थे. दो साल में सपा ने कोई महत्वपूर्ण पद नहीं दिया, लेकिन टिकट की बाजी वह जीत गए.

गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर 4.61 लाख मतदाता:गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर 4.61 लाख मतदाता है. गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कुल 119 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. सदर विधानसभा सीट पर क्रिटिकल मतदान स्थलों की संख्या 72 है. उपचुनाव को लेकर मतदान पार्टियों की रवानगी कवि नगर स्थित रामलीला मैदान से होगी, जबकि मतगणना संबंधित कार्य गोविंदपुरम स्थित नवीन मंडी में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :यूपी उपचुनाव को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन, BJP प्रत्याशी संजीव शर्मा ने किया नामांकन

ये भी पढ़ें :रवि गौतम को AIMIM ने गाजियाबाद विधानसभा से दिया टिकट, BSP ने काट दिया था टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details