लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर न केवल प्रदेश के छात्रों में रुचि दिखाई दे रही है, बल्कि पिछले 3 सालों में अब विदेशी छात्रों का भी लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने का क्रश साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र में लगभग 1800 विदेशी छात्रों ने प्रवेश की रिकॉर्ड रुचि दिखाई है. जो अब तक लखनऊ विश्वविद्यालय में आए आवेदनों में सबसे अधिक है. विश्वविद्यालय को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के माध्यम से 76 देशों से 1768 आवेदन प्राप्त हुए हैं और सेल्फ फाइनेंस कैटेगरी में 50 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं.
पिछले तीन सालों में तीन गुने हुए आवेदनों की संख्या:लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय को शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में 1346 विदेशी छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था. वहीं शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 में 814 आवेदन प्राप्त हुए थे. जबकि शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में आवेदनों की संख्या 637 थी.