दिल्ली

delhi

नोएडा में जल भराव और जाम से बचने के लिए 18 हॉटस्पॉट चिह्नित, लोगों को इन रास्तों से बचने की सलाह - 18 hotspots identified for rain

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 8:20 PM IST

18 hotspots identified for rain: ग्रेटर नोएडा में जोरदार बारिश में जल भराव और जाम से बचने के लिए 18 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं. ट्रैफिक विभाग ने इन स्थानों लोगों को बचकर चलने की सलाह दी है. आइए जानते हैं, कौन सी वो 18 जगहें हैं...

नोएडा में जल भराव और जाम से बचने के लिए 18 हॉटस्पॉट आईडेंटिफाई
नोएडा में जल भराव और जाम से बचने के लिए 18 हॉटस्पॉट आईडेंटिफाई (ETV REPORTER)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा में जोरदार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं. कई जगह जलभराव से लोग जहां-तहां फंस गए. आलम यह है कि कई इलाकों में घरों में पानी घुस आया और वाहन पानी में डूब गए. इससे लोग परेशान हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या जलभराव को लेकर है, जिसके कारण सड़कों पर जाम लगता है. इस समस्या को दूर करने के लिए शहर में 18 पॉइंट चिह्नित कर लोगों से इन स्थानों से बच कर चलने की सलाह दी गई है. और प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया गया है. ताकि यहां होने वाले जलभराव से बचा जा सके. जिसे लेकर प्राधिकरण में अधिकारियों ने बैठक भी की.

सड़को पे रेंगती गाड़ियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर में ट्रैफिक के क्या हालत है. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने खुद सड़कों पर उतर कर जाम खुलवाया. बारिश के कारण जाम न लगे इसलिए डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से मॉनिटरिंग की जा रही है. इसमें गूगल मैप और मैप माय इंडिया का प्रयोग किया जा रहा है और ITMS के जो कैमरे लगे हैं, उसके माध्यम से निगरानी की जा रही है.

इन स्थानों से बचकर चलने की सलाह दी गई है. और प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया गया है. इससे यहां होने वाले जलभराव से बचा जा सके. ट्रैफिक विभाग की ओर से 18 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं. जहां जलभराव की सबसे अधिक समस्या होती है. वहां पर एक्स्ट्रा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को डेप्लॉयड किया गया है.

जलभराव से बचने के लिए जिन 18 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, वे इस प्रकार हैं...

1- महामाया फ्लाईओवर के नीचे

2- दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर -02 से सेक्टर 18 चढ़ने वाला लूप फिल्म सिटी फ्लाईओवर के आरंभ पर

3- दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी चढ़ने वाला लूप

4- गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 से चिल्ला की ओर उतरने वाला लूप फ्लाई ओवर की समाप्ति पर

5- खोड़ा लेबर चौक सेक्टर-58

6- सेक्टर 60 की ओर एलीवेटेड उतरने पर एलिवेटेड व यू-फ्लैक्स कंपनी की ओर सर्विस रोड मिलने पर

7- यू-फ्लैक्स कम्पनी के सामने निकट सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन

8- शाहबेरी गांव सड़क पर दोनों ओर

9- कुलेशरा तिराहा व पुलिस चौकी से आगे दोनों ओर

10- कस्बा सूरजपुर यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाइंट से 100 मीटर आगे ग्रेटर नोएडा

11- सुल्तानपुर गांव के सामने अंडरपास के नीचे

12- सीआरपीएफ कैंप के सामने डीएससी मार्ग पर

13- हिंडन नदी व फूल मण्डी यू-टर्न के बीच मुख्य मार्ग पर दोनों ओर

14- चौगानपुर गोल चक्कर- ग्रेटर नोएडा

15- निराला ग्रीन गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा

16- क्राउन प्लाजा गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा

17- एक्सपोमार्ट अंडरपास

18- तिलपता गांव, कन्टेनर डिपो डीएससी मार्ग पर

इन स्थानों पर बच कर चलने कि सलाह दी गई है. और प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया है, जिससे यहां होने वाले जलभराव से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details