रांचीः जैप-1, रांची में 16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को हुआ. मुख्य अतिथि खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रतियोगिता में शामिल टीमों को बधाई देते हुए कहा कि कोविड की वजह से तीन वर्षों से यह प्रतियोगिता बंद थी.
मंत्री ने जताई बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रतियोगिता में टीम भावना के साथ खेलें. उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन भी सीखाता है. खेल मंत्री ने जैप-2, टाटिसिल्वे में बने हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ सुविधा देने के साथ-साथ 25 मीटर का एक स्वीमिंग पुल बनाने की भी घोषणा की.
पुलिस के लिए फिजिकली फिट रहना जरूरी
वहीं मौके पर राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा कि पुलिस के लिए फिजिकली फिट होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. यदि जवान फिट रहेंगे तो माइंड भी रिलैक्स रहेगा. तब वे अच्छे से काम कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को और व्यापक रूप देने की कोशिश की जा रही है. साथ ही इस बात पर फोकस किया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मियों को खेलकूद प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी बढ़े.