झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, डीजीपी ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर दिया जोर - Jharkhand Police

Police sports competition in Ranchi. तीन वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत रांची में हो गई है. इस मौके पर सूबे के खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कई महत्वपूर्ण घोषनाएं भी की.

Jharkhand Police Sports Competition
गुब्बारे उड़ाकर पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते मंत्री मिथिलेश ठाकुर और डीजीपी अनुराग गुप्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2024, 2:58 PM IST

रांचीः जैप-1, रांची में 16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को हुआ. मुख्य अतिथि खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रतियोगिता में शामिल टीमों को बधाई देते हुए कहा कि कोविड की वजह से तीन वर्षों से यह प्रतियोगिता बंद थी.

मंत्री ने जताई बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रतियोगिता में टीम भावना के साथ खेलें. उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन भी सीखाता है. खेल मंत्री ने जैप-2, टाटिसिल्वे में बने हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ सुविधा देने के साथ-साथ 25 मीटर का एक स्वीमिंग पुल बनाने की भी घोषणा की.

16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत पर परेड में शामिल जवान और बयान देते डीजीपी अनुराग गुप्ता और मंत्री मिथिलेश ठाकुर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पुलिस के लिए फिजिकली फिट रहना जरूरी

वहीं मौके पर राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा कि पुलिस के लिए फिजिकली फिट होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. यदि जवान फिट रहेंगे तो माइंड भी रिलैक्स रहेगा. तब वे अच्छे से काम कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को और व्यापक रूप देने की कोशिश की जा रही है. साथ ही इस बात पर फोकस किया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मियों को खेलकूद प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी बढ़े.

16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत पर परेड में शामिल जवान. (फोटो-ईटीवी भारत)

25 सितंबर को होगा प्रतियोगिता का समापन

आपको बता दें कि 16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 25 सितंबर को होगा. प्रतियोगिता में अलग-अलग प्रमंडल की टीमें भाग ले रहीं हैं. इसमें फुटबॉल, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, जिमनास्टिक, एथलेटिक्स, जूडो, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग जैसे इवेंट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

पुलिसकर्मियों को एक करोड़ का मुफ्त एक्सीडेंटल क्लेम मिलेगा, झारखंड पुलिस और एसबीआई के बीच एमओयू - Accidental Claim

झारखंड पुलिस के इतिहास में पहली बार महिला पुलिस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, उपलब्धियों और चुनौतियों पर होगी बात - Jharkhand Police

डायल 112 के रिस्पांस टाइम और ट्रैकिंग सिस्टम की होगी समीक्षा, लापरवाही मिली तो नपेंगे पुलिस अफसर - Dial 112

ABOUT THE AUTHOR

...view details