पटनाःललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में एमबीए के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 2022-24 सत्र के 165 छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ है. संस्थान की उपलब्धि पर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी साझा की गई. संस्थान के निदेशक और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि बतायी.
41 कंपनियों में प्लेसमेंट हुए हैं जिनमें सर्वाधिक 15.2 लाख का पैकेज गया है. औसत प्लेसमेंट पैकेज 6 लाख का रहा है. यहां के पढ़े हुए छात्र देश और दुनिया के विभिन्न कोनों में नए कार्य संस्कृति स्थापित कर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं."-डॉ एस सिद्धार्थ, निदेशक
स्टार्टअप की मिलती है जानकारीः निदेशक ने बताया कि कि आज के समय में काफी संख्या में युवा एमबीए करने के बाद प्लेसमेंट में नहीं बैठ रहे हैं. एंटरप्रेन्योरशिप के तरफ जा रहे हैं. इसके अलावा काफी युवा अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने में अपनी क्षमता का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं. जो एंटरप्रेन्योरशिप की तरफ जाना चाहते हैं उनके लिए इंस्टिट्यूट में स्टार्टअप सेल है. किस प्रकार का स्टार्टअप करना चाहते हैं और उसके लिए क्या बेसिक रिक्वायरमेंट है इसकी जानकारी दी जाती है.