नई दिल्ली:ट्रेन में सफर करने के दौरान कई बार लोग अपना कीमती सामान स्टेशन या ट्रेन में ही भूल जाते हैं. इसे लेकर एक जानकारी सामने आई है. दरअसल वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिल्ली डिवीजन में 1,501 लोग अपना कीमती सामान ट्रेन व स्टेशन पर भूल गए, जो आरपीएफ को मिला. आरपीएफ के मुताबिक, इन सामान की कीमत करीब 3,44,42,633 रुपये थी. इसके बाद उस सामान के मालिक की तलाश कर उसे वापस लौटाया गया.
दरअसल, आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन अमानत चलाया जाता है, जिसके तहत ऐसे सामान को आरपीएफ उसके मालिक तक पहुंचाता है. 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक, 1501 यात्रियों का सामान रेलवे स्टेशन या ट्रेन में मिला, यानी हर महीने लगभग 125 और रोजाना करीब 4 से 5 लोग ट्रेन या रेलवे स्टेशन पर अपना सामान भूले.
यात्रियों को उनका सामान वापस भी लौटाया गया. आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कई बार ऐसे सामान के मालिक नहीं मिलते. ऐसे में सामान को रेलवे के लॉस्ट प्रॉपर्टी ऑफिस (एलपीओ) जमा करा दिया जाता है. यदि कोई सामान की तलाश करते हुए आता है तो उसे सामान का बिल व पहचान पत्र देखने के बाद वापस कर दिया जाता है.