उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर पॉलिटिक्स हाई, नॉट रिचेबल हुये बीजेपी के कई नेता, पूर्व विधायकों ने भी बढ़ाई टेंशन - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV

भाजपा के 15 बागी नेता निकाय चुनाव के मैदान में, संपर्क साधने पर भी नहीं बनी बात, अब हो सकती है कार्रवाई

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
निकाय चुनाव को लेकर पॉलिटिक्स हाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 4:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. नॉमिनेशन में नाम वापसी के बाद भी निकाय चुनाव में बीजेपी के पूरे प्रदेश भर में तकरीबन 15 से ज्यादा बागी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें पार्टी के पूर्व विधायकों के प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं.

बीते गुरुवार को निकाय चुनाव के नाम वापसी के आखिरी दिन नगर निगम मेयर के लिए 25 , सभासद नगर निगम के 217 , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के 51 , सदस्य नगर पालिका परिषद के 218 , अध्यक्ष नगर पंचायत के 57 , सदस्य नगर पंचायत के 214 नाम वापस लिए गए. निकाय चुनाव में बीजेपी से बगावत कर 25 लोगों ने नॉमिनेशन किया था. नाम वापसी के बाद अभी भी 15 से ज्यादा बागी भाजपा कैंडिडेट के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. देहरादून में मौजूद भाजपा मुख्यालय में पूरे प्रदेश भर में अपने ही प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के इन वाक्यों को लेकर के गहन मंत्रणा चल रही है. नाम वापसी तक कई लोगों से बातचीत की गई. वहीं, कुछ ऐसे भी जिनसे बात करने की लाख कोशिशों के बाद नतीजा सिफर ही निकला.

भाजपा के पूर्व विधायकों ने बढ़ाई टेंशन:निकाय चुनाव में भाजपा से बागी होकर लड़ रहे प्रत्याशियों में केवल छोटे प्रत्याशी नहीं बल्कि कुछ ऐसे भी बड़े नाम भी हैं. इन बड़े नामों ने पार्टी की टेंशन बढ़ाई हुई है. थराली से भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा के बेटे जयप्रकाश ने कर्णप्रयाग नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन किया है. उनकी नाम वापसी के लिए कई बार प्रयास किये गये. भूपाल राम टम्टा से भी संपर्क साधने की कोशिश की गई, मगर इसके बाद भी जयप्रकाश ने नाम वापस नहीं लिया. इसके अलावा पुरोला में दायित्वधारी राजकुमार के भाई यशवंत कुमार ने नौगांव से नॉमिनेशन किया है. उन्होंने भी नाम वापस नहीं लिया है. भाजपा के इन नेताओं के करीबियों के चुनाव लड़ने से भाजपा कहीं ना कहीं बैकफुट पर नजर आ रही है. वहीं, जब इन कैंडिडेट्स को मैनेज करने को लेकर बीजेपी से सवाल किया गया तो उन्होंने संपर्क न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

15 से अधिक लोगों पर लटकी कार्रवाई की तलवार:पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव में अब बीजेपी के 15 के करीब बागी प्रत्याशी मैदान में हैं. देहरादून भाजपा मुख्यालय पर इन सभी बाकी प्रत्याशियों की जानकारी खंगाली जा रही है. जिलों में पार्टी के पदाधिकारियों से बात की जा रही है. हर एक बागी प्रत्याशी को मौके भी दिए जा रहे हैं. इसके बाद भी यदि कोई नहीं मानता है तो पार्टी तकरीबन 15 से ज्यादा अपने कार्यकर्ताओं पर निष्कासन की कार्रवाई कर सकती है.

एक तरफ निष्कासन, दूसरी तरफ वापसी का फैसला:जहां एक तरफ बीजेपी अपने बागी प्रत्याशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को लेकर के होमवर्क कर रही है, वहीं, दूसरी ओर कईयों की वापसी भी पार्टी में करवाई जा रही है. 2022 चुनाव में पार्टी को ठेंगा दिखाकर चुनाव लड़ने वाले रुद्रपुर से भाजपा के पूर्व नेता राजकुमार ठुकराल की सीएम से मुलाकात हुई. उन्होंने भी नॉमिनेशन किया था. सीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने भाई के साथ नॉमिनेशन वापस लिया. इसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि राजकुमार ठुकराल की बीजेपी में वापसी हो सकती है.

पढे़ं-उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025- 205 नामांकन खारिज, मैदान में बचे 5399 प्रत्याशी, 47 का चुनाव जीतना तय, जानें कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details