झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में यात्री बस में 15 लाख रुपए बरामद, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई सूचना

लातेहार में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 15 लाख रुपए जब्त किए गए हैं. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि ये पैसे किसके हैं.

15 lakh rupees recovered
बरामद रुपए के साथ पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में चलाई जा रही वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक यात्री बस से 15 लाख रुपए बरामद हुए हैं. हालांकि यह पैसा किसका है इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस पैसे को जब्त कर बस के यात्रियों और बस स्टॉप से पूछताछ कर रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाकर गाड़ियों की जांच की जा रही हैं.

मंगलवार को चंदवा थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट पर गाड़ियों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान रांची से गढ़वा की ओर जाने वाली यात्री बस की जांच के दौरान बस से एक बैग बरामद हुआ. बैग में लगभग 15 लाख रुपए पड़े हुए थे जो 500 और 100 के नोट के रूप में थे. पुलिस ने बैग को जब्त करते हुए बस में सवार यात्रियों से और बस स्टाफ से पूछताछ की. हालांकि तब ये पता नहीं चल पाया है कि यह पैसा किसका है.

नियमित जांच के दौरान पैसे हुए बरामद

इधर, इस संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की नियमित जांच की जा रही है. इसी क्रम में एसएसटी की टीम ने चंदवा चेक पोस्ट के पास जांच के दौरान एक यात्री बस से नोट पैसों से भरा बैग बरामद किया है. एसपी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मामले की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी जा रही है.

50 हजार से अधिक की राशि ले जाने पर बताना होगा कारण

यहां बताते चलें कि चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 50 हजार रुपए से अधिक की राशि नगद लेकर यात्रा करने पर जांच के दायरे में आ सकते हैं. पैसे ले जाने वाले व्यक्ति को यह बताना होगा कि पैसे कहां से आए और इसका क्या उपयोग करना है ? दोनों का सही प्रमाण देने के बाद ही 50 हजार रुपए से अधिक राशि ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव में धन बल पर आयोग की सख्ती, कैश सहित करोड़ों का सामान जब्त

वाहन चेकिंग में पकड़े गए साढ़े चार लाख रुपए, हिरासत में तीन लोग - More then 4 lakh rupees seized

ABOUT THE AUTHOR

...view details