धनबादः किन्नर का वेश धारण कर गंदा काम करने और लोगों को प्रताड़ित कर पैसे की उगाही करने के आरोप में तीन युवकों को किन्नर समाज ने धर दबोचा है. आरोप है कि तीनों युवक बरवाअड्डा जीटी रोड पर किसान चौक के समीप ट्रक ड्राइवर और बाहरी लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर जबरन पैसे की उगाही करते थे.
तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
साथ ही किन्नर के वेश धारण कर गंदा काम करने का भी आरोप है. किन्नर समाज के लोगों ने तीनों युवकों को पकड़ कर बरवाअड्डा पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने तीनों युवकों पर कार्रवाई का भरोसा किन्नर समाज को दिया है.
जीटी रोड से पकड़े गए तीनों युवक
इस संबंध में किन्नर समाज की जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर ने बताया कि विगत कुछ दिनों से कुछ युवक किन्नर का वेश धारण कर जीटी रोड पर गंदा काम कर रहे थे. लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर पैसे वसूलने की भी शिकायत मिली थी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात तीन युवकों को हमारे समाज को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.
आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग
सुनैना किन्नर ने कहा कि करीब एक साल से कुछ लड़कों के द्वारा किन्नर का वेश धरकर सेक्स वर्कर का काम किया जा रहा था. बरवाअड्डा हाइवे पर ये लड़के धंधा करते थे. लोगों को रोक कर उन्हें परेशान किया जाता था. सुनैना किन्नर सहित समाज के कई किन्नरों ने आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग की है.
कार्रवाई में जुटी बरवाअड्डा पुलिस
वहीं इस संबंध में बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनिल कुमार रवि ने कहा कि तीन युवकों को किन्नर समाज के द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है.मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-