ETV Bharat / state

धनबाद के जीटी रोड पर किन्नर का वेश धारण कर करते थे गंदा काम, तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा - EUNUCHS ON GT ROAD

धनबाद के बरवाअड्डा जीटी रोड से तीन युवक पकड़े गए हैं. आरोप है कि तीनों युवक किन्नर का भेष धारण कर गंदा काम करते थे.

Eunuchs On GT Road
बरवाअड्डा थाना में किन्नर समाज की सदस्य. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2024, 2:00 PM IST

धनबादः किन्नर का वेश धारण कर गंदा काम करने और लोगों को प्रताड़ित कर पैसे की उगाही करने के आरोप में तीन युवकों को किन्नर समाज ने धर दबोचा है. आरोप है कि तीनों युवक बरवाअड्डा जीटी रोड पर किसान चौक के समीप ट्रक ड्राइवर और बाहरी लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर जबरन पैसे की उगाही करते थे.

तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

साथ ही किन्नर के वेश धारण कर गंदा काम करने का भी आरोप है. किन्नर समाज के लोगों ने तीनों युवकों को पकड़ कर बरवाअड्डा पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने तीनों युवकों पर कार्रवाई का भरोसा किन्नर समाज को दिया है.

जानकारी देतीं किन्नर समाज की जिलाध्यक्ष सुनैना किन्नर और बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनिल कुमार रवि. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जीटी रोड से पकड़े गए तीनों युवक

इस संबंध में किन्नर समाज की जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर ने बताया कि विगत कुछ दिनों से कुछ युवक किन्नर का वेश धारण कर जीटी रोड पर गंदा काम कर रहे थे. लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर पैसे वसूलने की भी शिकायत मिली थी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात तीन युवकों को हमारे समाज को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.

आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग

सुनैना किन्नर ने कहा कि करीब एक साल से कुछ लड़कों के द्वारा किन्नर का वेश धरकर सेक्स वर्कर का काम किया जा रहा था. बरवाअड्डा हाइवे पर ये लड़के धंधा करते थे. लोगों को रोक कर उन्हें परेशान किया जाता था. सुनैना किन्नर सहित समाज के कई किन्नरों ने आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग की है.

Eunuchs On GT Road
धनबाद का बरवाअड्डा थाना. (फोटो-ईटीवी भारत)

कार्रवाई में जुटी बरवाअड्डा पुलिस

वहीं इस संबंध में बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनिल कुमार रवि ने कहा कि तीन युवकों को किन्नर समाज के द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है.मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

किन्नरों के दो ग्रुप आपस में भिड़े! पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, एक दिन पहले दर्ज हुई थी मारपीट की प्राथमिकी - Clash of eunuchs in Palamu

धनबाद से निर्दलीय प्रत्याशी थर्ड जेंडर सुनैना किन्नर ने लोगों से की वोट की अपील, कहा - पहले के सांसदों ने नहीं किया कोई काम - Lok Sabha Election 2024

लावारिसों की राजकुमारी हैं बोकारो की ये किन्नर, आठ बच्चों की संवार चुकी हैं जिंदगी - Princess Of Bokaro

धनबादः किन्नर का वेश धारण कर गंदा काम करने और लोगों को प्रताड़ित कर पैसे की उगाही करने के आरोप में तीन युवकों को किन्नर समाज ने धर दबोचा है. आरोप है कि तीनों युवक बरवाअड्डा जीटी रोड पर किसान चौक के समीप ट्रक ड्राइवर और बाहरी लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर जबरन पैसे की उगाही करते थे.

तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

साथ ही किन्नर के वेश धारण कर गंदा काम करने का भी आरोप है. किन्नर समाज के लोगों ने तीनों युवकों को पकड़ कर बरवाअड्डा पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने तीनों युवकों पर कार्रवाई का भरोसा किन्नर समाज को दिया है.

जानकारी देतीं किन्नर समाज की जिलाध्यक्ष सुनैना किन्नर और बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनिल कुमार रवि. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जीटी रोड से पकड़े गए तीनों युवक

इस संबंध में किन्नर समाज की जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर ने बताया कि विगत कुछ दिनों से कुछ युवक किन्नर का वेश धारण कर जीटी रोड पर गंदा काम कर रहे थे. लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर पैसे वसूलने की भी शिकायत मिली थी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात तीन युवकों को हमारे समाज को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.

आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग

सुनैना किन्नर ने कहा कि करीब एक साल से कुछ लड़कों के द्वारा किन्नर का वेश धरकर सेक्स वर्कर का काम किया जा रहा था. बरवाअड्डा हाइवे पर ये लड़के धंधा करते थे. लोगों को रोक कर उन्हें परेशान किया जाता था. सुनैना किन्नर सहित समाज के कई किन्नरों ने आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग की है.

Eunuchs On GT Road
धनबाद का बरवाअड्डा थाना. (फोटो-ईटीवी भारत)

कार्रवाई में जुटी बरवाअड्डा पुलिस

वहीं इस संबंध में बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनिल कुमार रवि ने कहा कि तीन युवकों को किन्नर समाज के द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है.मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

किन्नरों के दो ग्रुप आपस में भिड़े! पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, एक दिन पहले दर्ज हुई थी मारपीट की प्राथमिकी - Clash of eunuchs in Palamu

धनबाद से निर्दलीय प्रत्याशी थर्ड जेंडर सुनैना किन्नर ने लोगों से की वोट की अपील, कहा - पहले के सांसदों ने नहीं किया कोई काम - Lok Sabha Election 2024

लावारिसों की राजकुमारी हैं बोकारो की ये किन्नर, आठ बच्चों की संवार चुकी हैं जिंदगी - Princess Of Bokaro

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.