ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: बाघमारा में भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, कहा- मोदी की गारंटी लाइफ टाइम गारंटी - BAGHMARA ASSEMBLY

बाघमारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो का महिला मोर्चा ने भव्य स्वागत किया. शत्रुघ्न महतो ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है.

welcome to BJP candidate Shatrughan Mahato from Baghmara assembly
बाघमारा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो व भाजपा महिला मोर्चा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Oct 22, 2024, 3:34 PM IST

धनबाद: बाघमारा भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो का महिला मोर्चा ने भव्य स्वागत किया. शत्रुध्न महतो ने कहा कि बाघमारा में विपक्ष नगण्य है. मंईयां सम्मान योजना सरकार का लॉलीपॉप है, मोदी की गारंटी लाइफ टाइम के लिए है.

झारखंड विधानसभा 2024 के चुनाव में बाघमारा विधानसभा से धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई को प्रत्याशी बनाये जाने पर बाघमारा में चौतरफा उत्साह देखने को मिल रहा है. भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह शत्रुघ्न महतो का स्वागत कर रहे हैं. शत्रुघ्न महतो ने विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपर्क करना शुरू कर दिया है. बाघमारा विधानसभा से लगातार ढुल्लू महतो तीन बार विधायक बने थे. उस जीत का सिलसिला बरकरार रखना शत्रुघ्न महतो के लिए एक चुनौती भी है.

बाघमारा भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो (ईटीवी भारत)

कतरास के कोलडंप कॉलोनी में भाजपा महिला मोर्चा के तत्वावधान में शत्रुघ्न महतो का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कॉलोनी वासी सहित कई गणमान्य भी मौजूद रहे. सभी ने शत्रुघ्न महतो से मिलकर उन्हें बधाई भी दी. साथ ही यह भी आग्रह किया कि बाघमारा से चुनाव जीतकर जाने के बाद कॉलोनी में व्यापक जलसमस्या का सामाधान करें. इलाके में खासकर विस्थापन के बाद संबंधित प्रमाण पत्र पर विचार करते हुए हमसब को सुविधा दिलाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें.

वहीं शत्रुघ्न महतो ने कहा कि इस बार बाघमारा में भाजपा को प्रचंड मत मिलेंगे. क्योंकि विपक्ष पूरी तरह नगण्य है. चुनाव होने के कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना लाया है. मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए शत्रुघ्न महतो ने कहा कि दम है तो पूरे 5 साल की राशि भुगतान करके दिखाए. देश में मोदी की गारंटी लाइफ टाइम के लिए है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: मोदी की गारंटी जैसी सीपी सिंह की गारंटी, लगातार 6 बार के रांची विधायक ने भरा दंभ

Jharkhand Election 2024: लोगों को लड़ावाकर वोट की राजनीती करता है झामुमो-कांग्रेस, गिरिडीह में बोले छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम

झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा के नामांकन में शामिल होंगी कल्पना सोरेन, सिमरिया विधानसभा के कर्बला मैदान में होगी जनसभा

धनबाद: बाघमारा भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो का महिला मोर्चा ने भव्य स्वागत किया. शत्रुध्न महतो ने कहा कि बाघमारा में विपक्ष नगण्य है. मंईयां सम्मान योजना सरकार का लॉलीपॉप है, मोदी की गारंटी लाइफ टाइम के लिए है.

झारखंड विधानसभा 2024 के चुनाव में बाघमारा विधानसभा से धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई को प्रत्याशी बनाये जाने पर बाघमारा में चौतरफा उत्साह देखने को मिल रहा है. भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह शत्रुघ्न महतो का स्वागत कर रहे हैं. शत्रुघ्न महतो ने विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपर्क करना शुरू कर दिया है. बाघमारा विधानसभा से लगातार ढुल्लू महतो तीन बार विधायक बने थे. उस जीत का सिलसिला बरकरार रखना शत्रुघ्न महतो के लिए एक चुनौती भी है.

बाघमारा भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो (ईटीवी भारत)

कतरास के कोलडंप कॉलोनी में भाजपा महिला मोर्चा के तत्वावधान में शत्रुघ्न महतो का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कॉलोनी वासी सहित कई गणमान्य भी मौजूद रहे. सभी ने शत्रुघ्न महतो से मिलकर उन्हें बधाई भी दी. साथ ही यह भी आग्रह किया कि बाघमारा से चुनाव जीतकर जाने के बाद कॉलोनी में व्यापक जलसमस्या का सामाधान करें. इलाके में खासकर विस्थापन के बाद संबंधित प्रमाण पत्र पर विचार करते हुए हमसब को सुविधा दिलाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें.

वहीं शत्रुघ्न महतो ने कहा कि इस बार बाघमारा में भाजपा को प्रचंड मत मिलेंगे. क्योंकि विपक्ष पूरी तरह नगण्य है. चुनाव होने के कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना लाया है. मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए शत्रुघ्न महतो ने कहा कि दम है तो पूरे 5 साल की राशि भुगतान करके दिखाए. देश में मोदी की गारंटी लाइफ टाइम के लिए है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: मोदी की गारंटी जैसी सीपी सिंह की गारंटी, लगातार 6 बार के रांची विधायक ने भरा दंभ

Jharkhand Election 2024: लोगों को लड़ावाकर वोट की राजनीती करता है झामुमो-कांग्रेस, गिरिडीह में बोले छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम

झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा के नामांकन में शामिल होंगी कल्पना सोरेन, सिमरिया विधानसभा के कर्बला मैदान में होगी जनसभा

Last Updated : Oct 22, 2024, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.