ETV Bharat / international

पाकिस्तान: सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने से नाराज शख्स ने मां-बहन और भतीजी की हत्या की - PAKISTAN MAN KILLS 4 FEMALE

पाकिस्तान में परिवार की महिला सदस्यों के सोशल मीडिया इस्तेमाल से करने से नाराज एक शख्स ने सभी की गल रेत कर हत्या कर दी.

Pakistan man kills 4 female family members
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने से नाराज शख्स ने परिवार के चार लोगों की हत्या की (प्रतीकात्म फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2024, 2:17 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक शख्स के अति-रूढ़िवादी होने का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर रूह कांप उठता है. हालांकि, पुलिस ने उस शख्स को मानसिक रूप से अस्थिर भी कहा है. उस शख्स को ये पसंद नहीं था कि उसके परिवार की कोई महिला उदार जीवन जीएं. यही नहीं महिलाओं के सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने पर भी आपत्ति थी.

पाकिस्तान में एक शख्स बिलाल अहमद सोशल मीडिया के इस्तेमाल और उदार रवैये से इस कदर नाराज हुआ कि उसने परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार किया. वह पकड़ा गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया.

आरोपी बिलाल अहमद ने अदालत को बताया कि उसने मां, बहन, भतीजी और भाभी की गला रेतकर हत्या कर दी, क्योंकि उनकी उदार जीवनशैली के कारण उसका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ गया था. वे हमेशा उसे परेशान करती रहती थी. बिलाल अहमद को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस ने आरोपी बिलाल को मानसिक रूप से अस्थिर और अति-रूढ़िवादी बताया. कराची के पुराने सोल्जर बाजार इलाके में एक अपार्टमेंट में रहने वाले बिलाल के घर में शनिवार को चारों महिलाओं के शव मिले. सभी की गला रेतकर हत्या की गई थी. जांच के दौरान पता चला कि बिलाल का महिलाओं के साथ अक्सर झगड़ा होता था.

जांच में यह भी सामने आया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. बिलाल इसके लिए परिवार के महिला सदस्यों की उदार जीवनशैली और उनके द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल को जिम्मेदार मानता था. बिलाल की पत्नी धार्मिक प्रवृति की महिला थी. बिलाल ने कहा कि वह इन चारों महिलाओं द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने से नाराज था. वह अपनी बहन और भतीजी से भी नाराज था क्योंकि वे सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही थीं.

बिलाल ने कहा कि वह अपनी बहन को सबक सिखाना चाहता था लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि वह कोई चश्मदीद गवाह नहीं छोड़ सकता इसलिए उसने चारों महिलाओं की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- मजदूरों की हत्या के विरोध में जम्मू कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों की पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई की मांग

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक शख्स के अति-रूढ़िवादी होने का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर रूह कांप उठता है. हालांकि, पुलिस ने उस शख्स को मानसिक रूप से अस्थिर भी कहा है. उस शख्स को ये पसंद नहीं था कि उसके परिवार की कोई महिला उदार जीवन जीएं. यही नहीं महिलाओं के सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने पर भी आपत्ति थी.

पाकिस्तान में एक शख्स बिलाल अहमद सोशल मीडिया के इस्तेमाल और उदार रवैये से इस कदर नाराज हुआ कि उसने परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार किया. वह पकड़ा गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया.

आरोपी बिलाल अहमद ने अदालत को बताया कि उसने मां, बहन, भतीजी और भाभी की गला रेतकर हत्या कर दी, क्योंकि उनकी उदार जीवनशैली के कारण उसका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ गया था. वे हमेशा उसे परेशान करती रहती थी. बिलाल अहमद को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस ने आरोपी बिलाल को मानसिक रूप से अस्थिर और अति-रूढ़िवादी बताया. कराची के पुराने सोल्जर बाजार इलाके में एक अपार्टमेंट में रहने वाले बिलाल के घर में शनिवार को चारों महिलाओं के शव मिले. सभी की गला रेतकर हत्या की गई थी. जांच के दौरान पता चला कि बिलाल का महिलाओं के साथ अक्सर झगड़ा होता था.

जांच में यह भी सामने आया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. बिलाल इसके लिए परिवार के महिला सदस्यों की उदार जीवनशैली और उनके द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल को जिम्मेदार मानता था. बिलाल की पत्नी धार्मिक प्रवृति की महिला थी. बिलाल ने कहा कि वह इन चारों महिलाओं द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने से नाराज था. वह अपनी बहन और भतीजी से भी नाराज था क्योंकि वे सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही थीं.

बिलाल ने कहा कि वह अपनी बहन को सबक सिखाना चाहता था लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि वह कोई चश्मदीद गवाह नहीं छोड़ सकता इसलिए उसने चारों महिलाओं की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- मजदूरों की हत्या के विरोध में जम्मू कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों की पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई की मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.