पटना :बिहार में लगातार आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो रहा है. इसी कड़ी में आज शनिवार को भी 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इस बाबत गृह विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. अगर गौर से देखें तो नीतीश सरकार ने पिछले 10 दिनों में 52 आईपीएस का ट्रांसफर कर दिया है.
स्वीटी सहरावत बनी पटना नगर पुलिस अधीक्षक : शनिवार जारी अधिसूचना के आधार पर स्वीटी सहरावत को नगर पुलिस अधीक्षक मध्य (पटना) और सरथ आरएस को नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी (पटना) बनाया गया है. शुभांक मिश्रा को नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी (पटना), अभिनव को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर पटना), अतुलेश झा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (पटना सिटी) का प्रभार सौंपा गया है.
बिहार में आईपीएस अधिकारियों का तबादला :इसके अलावा विद्यासागर को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरपुर, के रामदास को नगर पुलिस अधीक्षक भागलपुर, विक्रम सिहाग को नगर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर, अपराजिता को पुलिस अधीक्षक यातायात पटना बनाया गया है. वहीं राकेश कुमार दुबे को सहायक पुलिस महानिरीक्षक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना, विश्वजीत दयाल को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पटना, अशोक कुमार चौधरी नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा, कोटा किरण कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (वन) डेहरी रोहतास, भावड़े दीक्षा अरुण को सहायक पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, शैलेन्द्र सिंह को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी गया बनाया गया है.
अब तक 52 IPS का तबादला :बता दें कि 4 सितंबर को 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था. 12 सितंबर को 29 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. 13 सितंबर को 9 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था.