रामनगर: देश के अलग अलग राज्यों से 15 आईएफएस अफसरों की टीम आज कॉर्बेट पहुंची. टीम ने कॉर्बेट में बैठक कर पार्क के मैनेजमेंट, ईको टूरिज्म, वन्यजीवों के बारे में जानकारी ली. साथ ही कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों से यहां के वन एवं वन्यजीवों के प्रबंधन आदि विषयों पर भी अहम जानकारियां हासिल की.
बता दें आज कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में देश के अलग-अलग राज्यों के 15 आईएफएस अफसरों की टीम एफआईआई देहरादून के नेतृत्व में दो दिवसीय दौरे पर कॉर्बेट पार्क पहुंची. 15 सदस्यीय टीम ने विभिन्न विषयों को लेकर जानकारियां हासिल की. इसमें वन्यजीव प्रबंधन, मानव वन्यजीव संघर्ष को जानकारी जुटाई. दल में आए मुरादाबाद के डीएफओ सूरज कुमार ने कहा मैदानी क्षेत्रों में और गवर्नमेंट पार्क में मानव वन्य जीव संघर्ष अलग प्रकार का है. वहां पर लेपर्ड की संख्या ज्यादा है. उन्होंने कहा जिस तरह इंसानों की संख्या बढ़ रही है इसी तरह वन्यजीव भी बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा हमें इनके वास स्थलों में नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कहीं ना कहीं कई मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के लिए बहुत बार इंसान भी जिम्मेदार होता है.