भरतपुर/डीग:ऑपरेशन एंटी-वायरस के तहत डीग जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर कुल 15 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी सेक्सटॉर्शन, ओएलएक्स पर वाहन बेचने का झांसा आदि के माध्यम से भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. साथ ही यूटयूब, साइबर अधिकारी व पुलिस अधिकारी बनकर न्यूड वीडियो को डिलीट करने का झांसा देकर रुपए ऐंठते थे. इनके कब्जे से 11 मोबाइल, 8 फर्जी एटीएम, 8 फर्जी सिम, 12 हजार रुपए व एक कार बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस कोतवाली डीग पुलिस ने 4 साइबर ठगों सहाब, मकदूस, जाहीद और समयदीनन को गिरफ्तार किया है और एक विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस संरक्षण में लिया है. इनके कब्जे से 5 मोबाइल व 4 फर्जी सिम और 1 फर्जी एटीएम जब्त की है. इसके अलावा कोतवाली डीग थाना पुलिस ने सूचना पर गांव भीलमका के जंगल से मुस्तकीम, मुख्तयार, आसीफ, इरफान, दिलशाद, यूसूफ और नासिर को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 6 एंड्रॉयड मोबाइल, 4 फर्जी सिम, कार, 7 फर्जी एटीएम और 12 हजार रुपए जब्त किए हैं.