मथुरा :जिले में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय गो अनुसंधान केंद्र (वेटरनरी विश्वविद्यालय) का 14वां दीक्षांत समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहीं. इस मौके पर पशु चिकित्सकों को उपाधियां बांटी गईं और 21 पदक से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र भी मौजूद रहे.
14वां दीक्षांत समारोह :विश्वविद्यालय के कुलपति के मुताबिक,सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय गो अनुसंधान केंद्र में 14वां दीक्षांत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर 129 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं, वहीं 21 पदक में 15 स्वर्ण पदक, चार रजत पदक, दो कांस्य पदक दिए गए. इस बार भी विश्वविद्यालय में छात्राओं ने छात्र से बढ़कर बाजी मारी. दरअसल, बता दें कि वेटरनरी विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह सुबह 9:50 पर कार्यक्रम सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ. मुख्य अतिथि और कुलपति ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि उपाधि मिलने के बाद अब यह सभी लोग प्रदेश और देश के भविष्य के सपने को साकार करने के लिए निकलेंगे. मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि यह सभी छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं. जिस तरह परिवार में रहकर एक बच्चा पलता है, उसी प्रकार शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह बच्चा पौधे से पेड़ बन जाता है. आगे चुनौतियां बहुत होंगी और संघर्ष भी करना होगा, उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देती हूं.