खूंटी:जिले में दो दिन के भीतर एसपी द्वारा 16 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. छह जनवरी को तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय को सायको थाना प्रभारी बनाया गया. जबकि सायको थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रोम को तोरपा का थाना प्रभारी बनाया गया. वहीं, नितेश गुप्ता को तपकारा का नया थाना प्रभारी बनाया गया. एसपी अमन कुमार ने जिले के एसआई और एएसआई स्तर के 14 पुलिस पदाधिकारियों को बुधवार तबादला किया है. सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नव पदास्थापित स्थान पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया.
इन पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला
स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों में एएसआई सनातन मुंडा को पुलिस केंद्र से मारंगहादा थाना, विजय कुमार कच्छप को पुलिस केंद्र से अड़की थाना, सोमा नाग को पुलिस केंद्र से रनिया थाना, हेमंत कुमार को मारंगहादा से खूंटी थाना, जयकांत ठाकुर को खूंटी से पुलिस केंद्र, सुरेंद्र उरांव को खूंटी से जरियागढ़ थाना, एसआई रामाशंकर सिंह को मुरहू से सोयको थाना प्रभारी बनाया गया है.