झालावाड़.पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश विनोद कुमार गिरी ने 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में कड़ा फैसला सुनाते हुए आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी पर 51 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया गया है.
न्यायाधीश ने पीड़िता को राहत देते हुए पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 6 लाख की अनुदान राशि देने की अनुशंसा की है. मामले में जानकारी देते हुए पॉक्सो कोर्ट के लोक अभियोजक रामहेतार गुर्जर ने बताया कि झालावाड़ के पनवाड़ थाना क्षेत्र में पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कर बताया था कि मध्यप्रदेश थाना धरनावद निवासी खुशीलाल उसकी बेटी को बहला फुसलाकर उसके खेत पर ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बाद में आरोपी उसकी बेटी को घर पर छोड़कर फरार हो गया. इधर पीड़िता के घर पर पहुंचने पर पूरे घटनाक्रम का पता चला. लोक अभियोजक ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी.