जयपुर : राजधानी की खोह नागोरियां थाना पुलिस ने 13 महीने के बच्चे के अपहरण की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. फिरौती के लिए मासूम का अपहरण किया गया था. पुलिस की 5 टीमों ने बच्चे को दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चेतन शर्मा और गौरव चौधरी शामिल हैं. आरोपी चेतन शर्मा बच्चे का रिश्ते में मामा लगता है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है.
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के मुताबिक अपह्रत बच्चे के नाना, परिवादी राजेंद्र शर्मा ने खोह नागोरियां थाने में 16 दिसंबर की रात को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 13 महीने के दोहिते का अज्ञात व्यक्तियों ने रात करीब 12:46 बजे अपहरण कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया के निर्देशन में खोह नागोरिया थाना अधिकारी सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया.
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढ़ें-14 माह के बच्चे का अपहरण, परिवार के साथ सो रहे बच्चे को गोद में उठाकर भागा युवक, वारदात CCTV में हुई कैद
9 घंटे में वारदात का खुलासा : पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी बच्चे को गोद में उठाकर भागता हुआ नजर आया. फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. रात को ही पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गईं. स्थानीय लोगों की सहायता भी ली गई. सीसीटीवी फुटेज में आए हुलिए के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और तकनीकी सहायता से मासूम बच्चे को मात्र 9 घंटे में दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई.
सोते समय किया अपहरण : डीसीपी ने बताया कि बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी चेतन शर्मा और गौरव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी चेतन शर्मा और गौरव चौधरी ने एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वारदात को अंजाम दिया. घर से करीब 100 मीटर पहले मोटरसाइकिल खड़ी करके अंधेरे का फायदा उठाते हुए दीवार फांदकर परिवादी के घर में घुसे. अपनी मां के पास सो रहे मासूम बच्चे को उठाकर दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर भाग गए.
दूसरे आरोपी गौरव चौधरी की मदद से मासूम बालक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर गलियों के रास्ते किराए के कमरे सांगानेर ले जाया गया, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया. मुख्य आरोपी चेतन शर्मा शातिर प्रवृत्ति का बदमाश है. वारदात के बाद भी उसने अपनी सामान्य दिनचर्या जारी रखी और बेकरी के माल की सप्लाई करने के लिए निर्धारित समय पर काम पर निकल गया. पुलिस टीमों ने पीछा करते हुए आरोपी को किराए के मकान से पकड़ लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.