उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में अब 12 IAS अफसरों के तबादले,  ADA की वीसी अनीता यादव को पद से हटाया, एक दिन पहले 14 को मिली थी नई तैनाती - IAS Transfer

उत्तर प्रदेश के 12 आईएएस अधिकारियों का देर रात ट्रांसफर किया गया है. बता दें कि एक दिन पहले 14 आईएएस का ट्रांसफर हुआ था.

IAS TRANSFER
IAS TRANSFER (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 10:48 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 4:14 PM IST

लखनऊःयोगी सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाया है. बुधवार देर रातको 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जबकि एक महिला अधिकारी को पद से हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है. इसके पहले मंगलवार को भी 14 आईएस का ट्रांसफर किया गया था.

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष के साथ आगरा संभागीय खाद्य नियंत्रक अनीता यादव को प्रतीक्षारत कर दिया गया है. इस साल फरवरी से इस पद पर तैनात थीं. जबकि एम अरुमौली को आगरा विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है. बहराइच, गोंडा, प्रतापगढ़ और अलीगढ़ को नए मुख्य विकास अधिकारी मिले हैं. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में आईएएस अधिकारियों का ऐसे ही तबादला चलता रहेगा.

आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची. (Photo Credit; UP Government)

नियुक्ति और कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
नियुक्ति और कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार की रात ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं. जिसमें अब तक प्रतीक्षारत रहे विजेंद्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड प्रबंध निदेशक स्टेट यान कंपनी लिमिटेड प्रबंध निदेशक सहकारी कताई मिल संघ लिमिटेड तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश वित्त निगम लिमिटेड बनाया गया है. अब तक प्रतीक्षारत रहीं मिनस्ती एस सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया है. अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा अन्नपूर्णा गर्ग को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग उत्तर प्रदेश शासन में नियुक्त किया गया है.


आंकाक्षा गर्ग को कुंभ मेला प्राधिकरण का जिम्मा
आकांक्षा गर्ग जो अब तक मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ थी, उनको विशेष कार्यकारी अधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण बनाया गया है. मुख्य विकास अधिकारी बहराइच राम्या आर को विशेष सचिव अवस्थाना एवं औद्योगिक विकास बनाया गया है. संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ मुकेश चंद्र को मुख्य विकास अधिकारी बहराइच बनाया गया है. अंकिता जैन संयुक्त मजिस्ट्रेट कुशीनगर को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा बनाया गया है.


इन अफसरों को मिली ये जिम्मेदारी
नवनीत सेहारा मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ को संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ बनाया गया है. अब तक वेटिंग में चल रहे अरविंद सिंह को अपार भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बुलंदशहर डॉक्टर दिव्या मिश्रा को मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ बनाया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें-UP के दो और बड़े IAS अफसर जाएंगे दिल्ली, योगी सरकार छोड़ने वाले अफसरों की संख्या हुई

इसे भी पढ़ें-यूपी में फिर ट्रांसफर; 14 IAS अफसरों को नई तैनाती, सपा नेता आजम खान पर एक्शन लेने वाले आंजनेय सिंह को योगी सरकार ने दिया सेवा विस्तार

Last Updated : Aug 22, 2024, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details