दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में नामांकन के तीसरे दिन सात सीटों पर 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन - 3rd Day Of Nomination In Delhi - 3RD DAY OF NOMINATION IN DELHI

दिल्ली में बुधवार को नामांकन के तीसरे दिन राजधानी के सभी सात सीटों पर 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. 6 मई नामांकन भरने की आखिरी तारीख है.

तीसरे दिन सात सीटों पर 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
तीसरे दिन सात सीटों पर 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 1, 2024, 10:59 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में 18वीं लोकसभा के चुनाव में नामांकन करने की प्रक्रिया के तीसरे दिन सभी सात सीटों पर 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इससे पहले मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन सात सीटों पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. तीसरे दिन पूर्वी दिल्ली से चार, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से तीन-तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जबकि चांदनी चौक व पश्चिमी दिल्ली सीट से दो-दो प्रत्याशियों ने पर्चे भरे.

इसके अलावा नई दिल्ली सीट एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, दक्षिणी दिल्ली सीट से बुधवार को कोई नामांकन नहीं हुआ. तीसरे दिन नामांकन दाखिल करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने नामांकन दाखिल किया. हर्ष मल्होत्रा ने पूर्वी जिले में शास्त्री नगर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन किया तो मनोज तिवारी ने नंद नगरी स्थित उत्तर पूर्वी जिलाधिकारी कार्यालय पर नामांकन किया.

हर्ष मल्होत्रा के नामांकन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. वहीं मनोज तिवारी के नामांकन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. दोनों ने रोड शो के साथ अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के तीसरे दिन कुल 15 प्रत्याशियों ने 19 नामांकन पत्र दाखिल किए. इससे पहले सोमवार और मंगलवार को 13-13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. इस तरह दिल्ली में अभी तक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 41 हो गई है.

चांदनी चौक पर नामांकन करने वालों में निर्दलीय सुभाष चंदर और पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से गुलजार सिंह ने नामांकन किया. पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा के अलावा बहुजन समाज पार्टी से राजेंद्र कुमार पाल, बहुजन द्रविड़ पार्टी से लाल सिंह, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से संजय और राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी से जय राम लाल ने नामांकन किया. नई दिल्ली से निर्दलीय रविंदर सिंह ने नामांकन किया. जबकि एक अन्य प्रत्याशी संध्या ठक्कर ने राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी से नामांकन किया है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के मनोज तिवारी के अलावा भाजपा से ही तिवारी के डमी प्रत्याशी के रूप में प्रमोद गुप्ता ने नामांकन किया. इसके अलावा राष्ट्रीय जनमोर्चा से सुभाष ने भी नामांकन दाखिल किया. उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से असंख्य समाज पार्टी से सुभाष, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से नंद राम बागड़ी, निर्दलीय हरि किशन ने नामांकन किया. पश्चिमी दिल्ली से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से चरनजीत सिंह और निर्दलीय अंजू शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के दो सेट दाखिल करने वालों में पूर्वी दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा और पश्चिमी दिल्ली से अंजू शर्मा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details