नई दिल्ली: राजधानी में 18वीं लोकसभा के चुनाव में नामांकन करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई. पहले दिन सात में से पांच सीटों पर कुछ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. इनमें सबसे अधिक नामांकन चांदनी चौक लोकसभा सीट पर दाखिल हुए, जबकि दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली पर कोई नामांकन दाखिल नहीं किए गए. पहले दिन कुल 13 प्रत्याशियों ने 15 नामांकन दाखिल किए. इनमें प्रमुख रूप से नामांकन करने वालों में उत्तर-पश्चिम (सुरक्षित) लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया भी शामिल रहे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले दिन नामांकन दाखिल करने वालों में अधिकतर निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी शामिल रहे. चांदनी चौक पर नामांकन करने वालों में राइट टू रिकॉल पार्टी से शिवम सैनी, गरीब आदमी पार्टी से श्याम भारतीय, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से रीतु कौशिक और नवरंग कांग्रेस पार्टी से आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले शेख जलील ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
दूसरे नंबर पर सर्वाधिक नामांकन उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर हुए. इनमें नामांकन के दो सेट भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने दाखिल किए हैं तो वहीं, उनके पुत्र चित्रेश चंदोलिया ने डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से एक अन्य प्रत्याशी सुरेश कुमार ने नामांकन किया है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से भी दो नामांकन हुए हैं. इनमें राष्ट्रीय समाज पार्टी से जगदीश और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से प्रकाश देवी ने नामांकन किया है.