शिमला: 2026 तक हिमाचल प्रदेश को ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने का लक्ष्य प्रदेश सरकार ने रखा है. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना के तहत ई-टैक्सी के साथ-साथ राज्य सरकार ई-बस और ई-ट्रक की खरीद पर भी 50 प्रतिशत अनुदान दे रही है.
मानसून सत्र के दौरान धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने सवाल पूछा था कि राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना के तहत कितने लोगों ने इलेक्ट्रिक टैक्सियों की खरीद के लिए आवेदन किया था और सरकार ने कितने आवेदकों को स्वरोजगार के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई थी.
सरकार ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना के अन्तर्गत प्रदेश में इलेक्ट्रिक टैक्सियों की खरीद के लिए 121 पात्र आवेदकों ने आवेदन किया है. इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार की ओर से 13.00 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 16-08-2024 को जारी कर दी गई थी. पोर्टल पर विभाग के पास सब्सिडी के लिए आवेदकों ने पंजीकरण कर लिया है, इसपर आगामी कार्रवाई की जा रही है.