नई दिल्लीःदिल्ली के 118 शिक्षकों को शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है इन शिक्षकों को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस की अवसर पर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रयागराज स्टेडियम में आयोजित होगा. बता दें कि प्रतिवर्ष दिल्ली सरकार शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा करती है.
ये पुरस्कार दिल्ली सरकार अलग-अलग श्रेणी में इन शिक्षकों को उनके शिक्षा में बेहतरीन काम के लिए 5 सितंबर को त्यागराज स्टेडियम में सम्मानित करेगी. इस साल 118 टीचर्स को यह सम्मान मिलेगा. इनमें दिल्ली सरकार के स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, एमसीडी स्कूलों, एनडीएमसी स्कूलों के शिक्षक शामिल हैं. स्पोर्ट्स टीचर, गेस्ट टीचर, लाइब्रेरियन, स्पेशल एजुकेटर, म्यूजिक व आर्ट टीचर, लाइब्रेरियन, मेन्टॉर टीचर, स्पोर्ट्स टीचर और वोकेशनल टीचर भी शामिल हैं.
शिक्षा में अच्छा काम करने वाले टीचर्स को दो विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे. यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने कला, साहित्य, खेल के क्षेत्र में रचनात्मक प्रदर्शन करने के लिए अपने विद्यार्थियों को काबिल बनाया और अपने काम से शिक्षा विभाग का मान बढ़ाया. इस सूची में अगर श्रेणीवार हम बात करें तो राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वालों में 15 स्कूलों के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने से पहले शिक्षा विभाग में बड़े लेवल पर ट्रांसफर, देखें लिस्ट
इसके अलावा 52 शिक्षक, एक लाइब्रेरियन, चार गेस्ट शिक्षक, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूलों के 12 शिक्षक, एनडीएमसी के स्कूल का एक शिक्षक, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय स्कूल आफ एक्सीलेंस के तीन शिक्षक, नर्सरी और प्राइमरी स्कूलों के दो असिस्टेंट टीचर, अवार्ड इन स्पेशल केसेस (इन ऑफलाइन मोड) फेस ऑफ़ डीओई की श्रेणी में एक शिक्षक, स्पेशल एजुकेशन श्रेणी में दो शिक्षक, मेंटर टीचर्स में दो शिक्षक, कोर एकेडमिक यूनिट में दो शिक्षक, स्पोर्ट्स कैटेगरी में 16 शिक्षक एवं स्पेशल अवार्डी नॉमिनेटेड बाई एजुकेशन मिनिस्टर की श्रेणी में दो शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. रीजनल डायरेक्टर आफ एजुकेशन (अवॉर्ड्स) विकास कालिया ने पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की है.
ये भी पढ़ें :ट्रांसफर के लिए नजदीक के स्कूल का विकल्प सुझा सकते हैं शिक्षक, शिक्षा निदेशालय ने समस्याओं के निवारण के लिए गठित की समिति