नई दिल्लीः श्री वसंत रामलीला प्रबंधन कमेटी के द्वारा महरौली से 12 बसों में करीब 700 से अधिक महिलाओं को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया. इन महिलाओं को कार्तिक गंगा स्नान के लिए विशेष रूप से यात्रा कराई जा रही है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को धार्मिक आस्था से जोड़ते हुए गंगा स्नान का पुण्य लाभ दिलाना था.
भाजपा के निगम पार्षद जगमोहन मेहलावत की पहल पर यह यात्रा आयोजित की गई है, जिनकी सक्रिय भागीदारी से यह संभव हुआ. साथ ही भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और महिला श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम की शुरुआत में महिलाएं श्री आदि शक्ति मां कात्यानी मंदिर में दर्शन करने के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुईं. इस अवसर पर महिलाओं के बीच उत्साह और आस्था का जबरदस्त माहौल था. महिलाएं ‘गंगा मैया की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए बसों में सवार हुईं.
जगमोहन मेहलावत ने इस यात्रा को महिलाओं के लिए मुफ्त आयोजित किया, और इस प्रयास को एक धार्मिक यात्रा से ज्यादा सामाजिक सौहार्द और एकता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन महिलाओं को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ते हैं और धार्मिक यात्रा का पुण्य प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़ेंः