उत्तराखंड

uttarakhand

प्रदेश भर की 111 सड़कें बंद, कुछ ही घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ दून, जलभराव से बढ़ी दिक्कतें - rain in Uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 6:26 PM IST

waterlogging in dehradun, Uttarakhand monsoon rain उत्तराखंड में मानसून की बारिश हो रही है. इसी कड़ी में राजधानी देहरादून शहर में भी बारिश हो रही है. बारिश के बाद शहर के कई इलाके जल भराव की चपेट में हैं.

Etv Bharat
प्रदेश भर की 111 सड़कें बंद (Etv Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश लगातार जारी है. आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में 111 छोटी बड़ी सड़क बंद हैं. जिलेवार सड़कों की अगर बात करें तो रुद्रप्रयाग में 12, बागेश्वर में 25, देहरादून जिले में 13, पिथौरागढ़ जिले में 17, अल्मोड़ा में 6, चंपावत जिले में 3 , पौड़ी गढ़वाल में 5, चमोली में 25, टिहरी गढ़वाल में 8 सड़के बंद हैं.

राजधानी देहरादून शहर की बा तकरें तो शहर में कुछ ही घंटे की बारिश से शहर की अधिकतर चौक चौराहे जल भराव के चलते अस्त व्यस्त हैं. देहरादून के चकराता रोड दर्शन लाल चौक सहित घंटाघर के आसपास के इलाके भी जल भराव की चपेट में हैं. देहरादून सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी जल भराव को लेकर विभागीय मंत्री से सवाल किया गया. उन्होंने कहा मानसून से पहले सभी अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की गई. उन्हें निर्देश दिए थे कि मानसून आने से पहले सभी नालियों को और जल निकासी को साफ कर लिया जाये. जिससे बारिश के दौरान कहीं पर भी जल भराव ना हो. उन्होंने कहा यदि कहीं पर भी किसी विभाग के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो एक्शन भी लिया जाएगा.

देहरादून शहर में वर्षा जल निकासी को लेकर के विनोद चमोली ने कहा शहर के हालात पहले से काफी बेहतर हैं. उन्होंने कहा पिछले कुछ सालों में देहरादून में वर्षा जल निकासी को लेकर के काफी कम हुआ है. अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कुछ सालों पहले देहरादून शहर के कई बड़े चौक कुछ घंटे की बारिश की वजह से जलमग्न हो जाते थे. जिसमें की आराघर, रिस्पना पुल, आईएसबीटी चौक, टर्नर रोड जैसे कई ऐसे इलाके इनमें खास थे. उन्होंने कहा टर्नर रोड पर तो एक बार लोगों को रेस्क्यू करने के लिए नाव लगानी पड़ी थी. उन्होंने कहा अब ऐसा नहीं है.

पढे़ं-बरसात के मौसम में घरों को रखें सुरक्षित, इन सावधानियों का रखें ख्याल, एक क्लिक में पढ़ें - precautions in rainy season

ABOUT THE AUTHOR

...view details