देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश लगातार जारी है. आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में 111 छोटी बड़ी सड़क बंद हैं. जिलेवार सड़कों की अगर बात करें तो रुद्रप्रयाग में 12, बागेश्वर में 25, देहरादून जिले में 13, पिथौरागढ़ जिले में 17, अल्मोड़ा में 6, चंपावत जिले में 3 , पौड़ी गढ़वाल में 5, चमोली में 25, टिहरी गढ़वाल में 8 सड़के बंद हैं.
राजधानी देहरादून शहर की बा तकरें तो शहर में कुछ ही घंटे की बारिश से शहर की अधिकतर चौक चौराहे जल भराव के चलते अस्त व्यस्त हैं. देहरादून के चकराता रोड दर्शन लाल चौक सहित घंटाघर के आसपास के इलाके भी जल भराव की चपेट में हैं. देहरादून सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी जल भराव को लेकर विभागीय मंत्री से सवाल किया गया. उन्होंने कहा मानसून से पहले सभी अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की गई. उन्हें निर्देश दिए थे कि मानसून आने से पहले सभी नालियों को और जल निकासी को साफ कर लिया जाये. जिससे बारिश के दौरान कहीं पर भी जल भराव ना हो. उन्होंने कहा यदि कहीं पर भी किसी विभाग के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो एक्शन भी लिया जाएगा.