झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में 7वां राष्ट्रीय पोषण माह संपन्न, देश के 11 हजार सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का ऑनलाइन उद्घाटन - National Nutrition Month - NATIONAL NUTRITION MONTH

7th National Nutrition Month in Ranchi. रांची में राष्ट्रीय पोषण माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान देश के 11000 से अधिक सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य रूप से शामिल रहें.

7th National Nutrition Month
समारोह के दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 5:00 PM IST

रांची:भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के संकल्प के साथ 01 सितंबर से शुरू हुआ राष्ट्रीय पोषण माह आज संपन्न हो गया. रांची के शौर्य सभागार में आज 7वें पोषण माह का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं.

7वें राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री ने रांची से ही देश के 11000 से अधिक सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. डोरंडा स्थित जैप शौर्य सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह के समापन कार्यक्रम में 12 राज्यों के आईसीडीएस कर्मी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े.

7वां राष्ट्रीय पोषण माह संपन्न (ईटीवी भारत)

कई एक्टिविटी हुईं आयोजित

राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह में पोषण माह के दौरान आयोजित एक्टिविटी जैसे अन्नप्राशन, गोद-भराई, आओ तोड़े कुपोषण चक्र से संबंधित लघु फिल्म और सक्षम आंगनबाड़ी का उद्घाटन, कुपोषण दूर करने के लिए राज्यों द्वारा किए गए बेहतर कार्यों की प्रस्तुति की गई. सातवें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के समापन समारोह में आंगनबाड़ी गतिविधियों से संबंधित कई प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया. पोषण वाटिका, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, पोषण भी पढ़ाई भी, बाल सुरक्षा, समर, सामाजिक सुरक्षा, पीवीटीजी, स्वयं सहायता समूह समेत कई स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे.

कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास सचिव अनिल मल्लिक, अपर सचिव ज्ञानेश भारती, संयुक्त सचिव पल्लवी अग्रवाल और झारखंड महिला एवं बाल विकास सचिव मनोज कुमार समेत कई अन्य अधिकारी, आईसीडीएस के पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं भी शामिल हुईं.

कुपोषण दूर करने में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका अहम

इस अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि कुपोषण को दूर करने में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका अहम है, अब सक्षम आंगनबाड़ी से पोषण भी पढ़ाई भी का संकल्प पूरा होगा. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका और सुविधाओं में वृद्धि से बच्चों के सर्वांगीण विकास में तेजी आएगी.

वहीं, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में महिला एवं बाल विकास विभाग की भूमिका अहम होगी. देश के दो लाख से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी बनाना है.

यह भी पढ़ें:

बोकारो में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ, डीसी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को किया रवाना - National Nutrition Month

सरकार के फैसले से पोषण सखियों में खुशी, जमकर नाचीं, विधायक बसंत सोरेन के साथ खेली होली - Poshan Sakhis happy

WATCH: बच्चों के साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी - Union Minister Annapurna Devi

ABOUT THE AUTHOR

...view details