चित्तौड़गढ़: निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र के चार्लिया ब्राह्मण गांव में शनिवार सुबह अचानक नदी का बहाव तेज होने से तीन बच्चे फंस गए. इनमें से एक बच्चे ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन दो बच्चे पानी के तेज वेग के साथ बह गए. सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन 6 घंटे बाद भी सिविल डिफेंस की टीम को सफलता हाथ नहीं लगी.
यह घटना कोटडी कला पंचायत के चर्लिया ब्राह्मण गांव की है. ग्रामीण मनोहर धाकड़ के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10 बजे मोटरसाइकिलों से 11 बच्चे नदी में नहाने के लिए आए थे. नहाने के दरमियान तीन बच्चे नदी के बीच चले गए. जबकि 8 अन्य किनारे पर ही नहाने लगे. इस बीच अचानक नदी का बहाव तेज हो गया. एक बच्चे ने जैसे-तैसे कर अपने आप को बाहर निकाल लिया, लेकिन उसके दो साथी अंकित और चिंटू नदी के बीच तेज बहाव में फंस गए. नदी के तेज बहाव को देखते हुए किनारों पर खड़े लोग भी पानी में उतरने की हिम्मत नहीं कर पाए.