बरेली :अगर आपका बच्चा अकेले में मोबाइल गेम खेलता है तो सावधान हो जाएं. मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान अनजान लोगों से दोस्ती में वह कोई गलत कदम भी उठा सकता है. ऐसा ही एक मामला बरेली में मने आया है. यहां हाईस्कूल का एक छात्र मुम्बई में रहने वाले दोस्त से मिलने के लिए घर से निकल पड़ा. हालांकि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से नासिक रेलवे स्टेशन से छात्र को बरामद कर लिया.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले मर्चेंट नेवी में तैनात एक शख्स का बेटा बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के निजी स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है. छात्र हर रोज घर से वैन से स्कूल जाता था. 14 सितंबर को स्कूल की छुट्टी के बाद जब छात्र वैन चालक को नहीं मिला तब उसने इसकी सूचना उसके घरवालों को दी. इसके बाद घरवालों ने पहले तो छात्र को तलाश करने की कोशिश की. जब नहीं मिला तो शिकायत बिथरी चैनपुर थाने में की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत छात्र के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर उसकी तलाश शुरू कर दी. उसकी लोकेशन बरेली से मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेन में मिली. इसके बाद पुलिस ने नासिक रेलवे स्टेशन पर छात्र को ट्रेन से बरामद कर लिया. पुलिस उसे लेकर बरेली लौट गई.