गिरिडीहः 108 एंबुलेंस की सेवा दे रहे ड्राइवर-टेक्नीशियन को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने के कारण दुर्गा पूजा इन लोगों के लिए फीका रहा. अब झारखंड मजदूर मोर्चा के बैनर तले 108 एंबुलेंस की सेवा दे रहे ड्राइवर और टेक्नीशियन ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
जिला के विभिन्न अस्पतालों में सेवा दे रहे सारे कर्मी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इनका कहना है कि पिछली दफा भी उनके वेतन का पैसा लेकर एजेंसी भाग गई थी. इस बार भी उन्हें तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है. कर्मियों का या भी कहना है कि उन्हें न सिर्फ वेतन दिया जाए बल्कि उनकी सेवा को रेगुलर किया जाए इन कर्मियों के आंदोलन का समर्थन कर रहे श्रमिक नेता अशोक सिंह ने कहा कि 108 एंबुलेंस में पिछले सात वर्ष से सेवा दे रहे हैं ड्राइवर, टेक्नीशियन का लगातार शोषण हो रहा है.
सात वर्ष के दौरान इनका न पीएफ काटता है और न ही बीमा किया जाता है. उल्टे तीन माह से वेतन भी बंद कर दिया गया है. पिछली बार एजेंसी दो माह का वेतन ही लेकर भाग गई. इस बार सभी कर्मी सजग रहे हैं और पूजा से पहले ही सरकार से लेकर प्रशासन को नोटिस दिया कि तीन माह का बकाया वेतन दुर्गा पूजा के पहले नहीं दिया गया तो वे लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे.