झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भूख हड़ताल पर 108 एंबुलेंस के ड्राइवर संग कर्मी, कहा- वेतन के साथ स्थायी करे सरकार

गिरिडीह में 108 एंबुलेंस सेवा के ड्राइवर और कर्मी भूख हड़ताल पर हैं. वेतन के साथ स्थायीकरण की मांग को लेकर उन्होंने हड़ताल किया है.

108 ambulance drivers and workers on hunger strike in Giridih
गिरिडीह में 108 एंबुलेंस के ड्राइवर और कर्मियों की हड़ताल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2024, 3:09 PM IST

गिरिडीहः 108 एंबुलेंस की सेवा दे रहे ड्राइवर-टेक्नीशियन को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने के कारण दुर्गा पूजा इन लोगों के लिए फीका रहा. अब झारखंड मजदूर मोर्चा के बैनर तले 108 एंबुलेंस की सेवा दे रहे ड्राइवर और टेक्नीशियन ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

जिला के विभिन्न अस्पतालों में सेवा दे रहे सारे कर्मी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इनका कहना है कि पिछली दफा भी उनके वेतन का पैसा लेकर एजेंसी भाग गई थी. इस बार भी उन्हें तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है. कर्मियों का या भी कहना है कि उन्हें न सिर्फ वेतन दिया जाए बल्कि उनकी सेवा को रेगुलर किया जाए इन कर्मियों के आंदोलन का समर्थन कर रहे श्रमिक नेता अशोक सिंह ने कहा कि 108 एंबुलेंस में पिछले सात वर्ष से सेवा दे रहे हैं ड्राइवर, टेक्नीशियन का लगातार शोषण हो रहा है.

जानकारी देते श्रमिक नेता (ETV Bharat)

सात वर्ष के दौरान इनका न पीएफ काटता है और न ही बीमा किया जाता है. उल्टे तीन माह से वेतन भी बंद कर दिया गया है. पिछली बार एजेंसी दो माह का वेतन ही लेकर भाग गई. इस बार सभी कर्मी सजग रहे हैं और पूजा से पहले ही सरकार से लेकर प्रशासन को नोटिस दिया कि तीन माह का बकाया वेतन दुर्गा पूजा के पहले नहीं दिया गया तो वे लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे.

धरने पर 108 एंबुलेंस के ड्राइवर और कर्मचारी (ETV Bharat)

श्रमिक नेता अशोक सिंह ने कहा कि अब जब उन्हें वेतन मिला नहीं तो सभी ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. जब अस्पताल स्थायी है, एंबुलेंस स्थायी है तो इसमें काम करने वाले कर्मी स्थायी क्यों नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आज पैसे का बंदरबाट हो रहा है और एंबुलेंस के साथ मरीजों की सेवा में लगे चार हजार श्रमिकों का शोषण हो रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- रांची में 108 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल, मरीज को हो रही परेशानी

इसे भी पढ़ें- SNMMCH में जूनियर डॉक्टर्स की भूख हड़ताल, मरीजों की बढ़ी परेशानी

इसे भी पढे़ं- 15 अक्टूबर से हड़ताल पर रहेंगे रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स, आपातकालीन सेवा रहेगी जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details