समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर फूड प्वॉइजनिंग से 100 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है. गांव में मेडिकल ऑफिसर कैंप कर रहे हैं. घटना मोइनुद्दीन नगर प्रखंड के बोचहा बहापार की बताया. लोगों के अनुसार सत्यनारायण भगवान का प्रसाद खाने से 100 लोग से अधिक बीमार हो गए. चार दर्जन लोगों को सीएससी व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
प्रसाद खाने से तबीयत खराबः जानकारी के अनुसार धुनि लाल पासवान के यहां शिव चर्चा के बाद सत्यनारायण भगवान का पूजा हुआ था. जिसके बाद गांव के लोगों ने प्रसाद खाया था. प्रसाद खाने के बाद उल्टी, पेट दर्द, दस्त और सिर दर्द की शिकायत होने लगी. लोगों ने स्थानीय स्तर पर अपना इलाज करना शुरू कर दिया. लेकिन राहत नहीं मिली. इसके बाद लोगों ने स्थानीय विधायक को जानकारी दी.
जरूरी दवाइयां उपलब्ध करायीः बीजेपी के विधायक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर गांव में चिकित्सीय कैंप लगाया गया. स्वास्थ्य कर्मियों की टीम एंबुलेंस को अभिलंव गांव भेजा. हेल्थ मैनेजर फजले रब ने बताया कि इलाज के बाद जरूरी दवाइयां उपलब्ध करा दी गयी है. जिन लोगों को ज्यादा परेशानी थी, उन्हें इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है. इलाजरत लोगों की स्थिति नियंत्रण में है.