उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौला नदी में बहा 10 साल का मासूम, सात किलोमीटर दूर मिला शव, परिवार में मचा कोहराम - Child swept away in Gaula river - CHILD SWEPT AWAY IN GAULA RIVER

Child swept away in Gaula river हल्द्वानी में एक 10 साल का बच्चा गौला नदी बह गया. जिसके बाद बच्चे का शव सात किलोमीटर दूर मिला. बच्चे की लाश मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Etv Bharat
गौला नदी में बहा 10 साल का मासूम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 11, 2024, 3:29 PM IST

हल्द्वानी: पुलिस प्रशासन द्वारा नदी नालों में लोगों को नहीं नहाने की अपील की जा रही है. बरसात के चलते नदी नाले में पानी भरा हुआ है. उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम डाल नदी के किनारे जा रहे है. रविवार को हल्द्वानी के राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गौला नदी में नहाने गया 10 साल का बच्चा तेज बहाव में बह गया. बच्चे का शव घटनास्थल से 7 किलोमीटर दूर गौरापड़ाव में मिला है. बच्चे की लाश मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि अमरजीत (10) पुत्र राजेंद्र निवासी राजपुरा रविवार को अन्य बच्चों के साथ गौला नदी में नहाने गया था. तभी अचानक वह अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद नदी के तेज बहाव में ओझल हो गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. काफी देर खोजबीन के बाद बच्चे का शव घटनास्थल से सात किलोमीटर दूर गौरापड़ाव में मिला. बताया जा रहा है कि बच्चे का पिता गुब्बारे बेचने का काम करता है. बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक ने बताया बच्चे केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि बरसात के समय नदियों में नहीं नहाए. पुलिस लगातार नदियों के किनारे अभियान चला कर लोगों को वहां से हटा रही है. उसके बावजूद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी के अंदर जा रहे हैं जो हादसे का कारण बन रहा है.

पढे़ं-वैकल्पिक रास्तों से जुड़ेगा केदारनाथ पैदल मार्ग, सर्वेक्षण कर चौमासी पहुंचा दल - Kedarnath Walking Trek

ABOUT THE AUTHOR

...view details